Bihar News: राघोपुर-ललितग्राम के बीच अब 122 किलोमीटर स्पीड से दौड़ सकेगी ट्रेन, सफल हुआ ट्रायल
Supual News: स्पीड ट्रायल को देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण स्टेशन पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
Railway News: बिहार के सुपौल के राघोपुर से ललितग्राम तक मंगलवार को पहली बार स्पीड ट्रायल कराया गया. राघोपुर से इंजन सहित एक डब्बे के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ललितग्राम तक ट्रेन चलाई गई. वहीं दोबारा ललितग्राम से राघोपुर जाने के दौरान ट्रेन की रफ्तार 122 किलोमीटर प्रतिघंटा तक करके देखी गई. सफल ट्रायल के बाद अधिकारियों की संतुष्टि दिखी.
वहीं, स्पीड ट्रायल को देखने के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण स्टेशन पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. समस्तीपुर जोन के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार, आरडब्ल्यूआई अमितेश कुमार समेत कई अधिकारी थे.
यह भी पढ़ें- Viral Video: सीतामढ़ी में अश्लील गानों पर युवकों ने शादी में लहराए हथियार, एक हाथ में खाने की थाली, दूसरे में बंदूक
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कुछ ही महीने पहले कोसी नदी पर बने रेल महासेतु पर ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दिखाई थी. लोगों को अब लगने लगा है कि जल्द ही रेल की सवारी करने का सपना पूरा होगा. रेल परिचालन के लिए उत्सुक लोग एक दूसरे से पूछते दिख रहे थे कि आखिर कब से ट्रेनों का चलना प्रारंभ होगा.
लोगों में रोजगार सृजन की जगी आस
ललितग्राम स्टेशन परिसर में दुकान चला रहे दुकानदार पवन कुमार ने बताया कि अब फिर से ललितग्राम स्टेशन गुलजार हो उठेगा. ट्रेन बंद होने से ललितग्राम के बहुत से लोगों की रोजी-रोटी छिन गई थी. स्थानीय शमशुल हौदा, सद्दाम आलम, सबीर आलम, दिलीप कुमार, मुना साह, बबलू कुमार सहित ने बताया कि ट्रेन परिचालन शुरू होने से एक बार इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में पुलिस ने 29 होटलों में की छापेमारी, शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार, 12 बाराती भी नशे में पकड़े गए