Indian Railway News: आरा से दिल्ली और वैष्णो माता जाना और आसान, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, रुकेगी विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस
Araah News: आरा के लोग कई वर्षों से दोनों ट्रेनों की ठहराव के लिए मांग कर रहे थे. अब सुविधा मिल जाने पर आरा के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को लोग बधाई दे रहे हैं.
![Indian Railway News: आरा से दिल्ली और वैष्णो माता जाना और आसान, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, रुकेगी विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस Indian Railway News: Vikramshila Express and Archana Express will stop in Arrah Vaishno Mata Darshan becomes easy with going to Delhi ann Indian Railway News: आरा से दिल्ली और वैष्णो माता जाना और आसान, केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, रुकेगी विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/ce7b017dbe1f69467a6115f55c516fda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आराः बिहार के आरा से दिल्ली और वैष्णो माता का दर्शन अब और आसान हो गया है. दिल्ली के विक्रमशिला तो वैष्णो माता के दर्शन के लिए अर्चना एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर हरी झंडी मिल गई है. शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और सांसद आरके सिंह (RK Singh) ने आरा स्टेशन से अर्चना एक्सप्रेस (12355) को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना. यानी अब आरा के लोगों को वैष्णो माता के दर्शन के लिए एक और ट्रेन की सुविधा मिल गई है. पहले हिमगिरि से लोग जाते थे.
आज यानी शनिवार से विक्रमशिला एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का ठहराव आरा स्टेशन पर शुरू हो गया है. आरा के लोग कई वर्षों से दोनों ट्रेनों की ठहराव के लिए रेलवे से मांग कर रहे थे जिसपर संज्ञान लिया गया है. आरा के स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को लोग बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav 75th Birthday: लालू ने काटा केक, देखिए और पहचानिए कि वीडियो में कौन-कौन है, रोहिणी ने भी किया ट्वीट
जानें क्या होगी टाइमिंग
अप में विक्रमशिला एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 35 मिनट पर आरा पहुंचेगी. अर्चना एक्सप्रेस अप सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर आरा पहुंचेगी. वहीं, रेलवे ने आरा स्टेशन पर पटना-जम्मू तवी एक्सप्रेस (12355) को सुबह 8:10 बजे दो मिनट के लिए रुकने का और सुबह 8:12 बजे खोलने का आदेश दिया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को आरा रुकते हुए जम्मू तवी जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12356 जम्मू तवी-पटना एक्सप्रेस जम्मू तवी से आने के क्रम में आरा जंक्शन पर शाम 19:25 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रुकने के बाद शाम 9:27 बजे खुल जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को आरा रुकते हुए पटना जाएगी.
प्रतिदिन रुकेगी विक्रमशिला एक्सप्रेस
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस आरा में रोजाना शाम 17:37 बजे रुकेगी और दो मिनट रुकने के बाद 17:39 बजे खुल जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार की तरफ से आने के क्रम में दोपहर 1:25 बजे आरा जंक्शन पर रुकेगी. दो मिनट रुकने के बाद दोपहर 1:27 बजे भागलपुर के लिए खुल जाएगी. दोनों ट्रेन का ठहराव ट्रायल के तौर पर 6 माह के लिए हुआ है.
जल्द मिलेगी एक और खुशखबरी
भोजपुर के लोगों के लिए रेलवे के क्षेत्र में एक और खुशखबरी जल्द ही आने वाली है. रांची एक्सप्रेस वर्तमान समय में केवल रविवार को आरा जंक्शन से रांची के लिए खुलती है. सूत्रों की मानें तो रेलवे इसे भी सप्ताह में दो या तीन दिन करने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है. जल्द ही इस पर भी सहमति बनने की उम्मीद है. सप्ताह में दो या तीन दिन रांची एक्सप्रेस के खुलने से झारखंड जाने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलने लगेगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: रांची में हमला हुआ तो नितिन नवीन को छोड़कर दूसरी दिशा में चली गई झारखंड पुलिस, जानें कैसे क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)