Indian Railway: पटना से अयोध्या जाने के लिए मिली एक और ट्रेन, समस्तीपुर मंडल की दो गाड़ियां आज रहेंगी रद्द
Train Canceled Today: समस्तीपुर मंडल के हरिनगर और चमुआ के बीच नान इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. अयोध्या जाने वाली ट्रेन साप्ताहिक होगी.
![Indian Railway: पटना से अयोध्या जाने के लिए मिली एक और ट्रेन, समस्तीपुर मंडल की दो गाड़ियां आज रहेंगी रद्द Indian Railway: Patliputra Ayodhya Cant Summer Special Train number 03219 and Train Number 03220 Samastipur division two Trains canceled Indian Railway: पटना से अयोध्या जाने के लिए मिली एक और ट्रेन, समस्तीपुर मंडल की दो गाड़ियां आज रहेंगी रद्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/391c097fed0a400b7bf4d0044ee8ae6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Train News: पटना से अयोध्या के लिए रेलवे एक और ट्रेन चलाने जा रहा है. हालांकि ये समर स्पेशल ट्रेन होगा जिसका परिचालन साप्ताहिक होगा. वहीं आज समस्तीपुर डिवीजन की दो ट्रेनों को रेलवे ने रद्द भी किया है. पटना से अयोध्या के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है. एक जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.
क्या होगी समर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग?
03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट समर स्पेशल एक जुलाई से 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन यह ट्रेन 06.30 बजे यह अयोध्या कैंट पहुंचेगी.
03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल दो जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को अयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन यह ट्रेन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- National MSME Award 2022: एमएसएमई अवार्ड के लिए बिहार का चयन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया क्यों है खास?
समर स्पेशल ट्रेन का कहां-कहां होगा ठहराव?
अप और डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच यह ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, वाल्मीकिनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर और फिर अयोध्या रुकेगी. समर स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी के एक, सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के छह, स्लीपर के छह और साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे.
समस्तीपुर मंडल की ये दो ट्रेनें रद्द
समस्तीपुर मंडल के हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दो ट्रेनों को आज रद्द किया गया है. गोरखपुर से 27 एवं 28 जून को खुलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल और नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून को खुलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें- Hena Shahab News: दो बार MLA, 4 बार MP रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने नहीं जीता कोई चुनाव, जानिए वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)