पटना: बिहार की आठ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. समस्तीपुर मंडल में सुगौली मझौलिया रेलखंड दोहरीकरण के बाद 19 से 27 दिसंबर तक के लिए ट्रेनों को रद्द करने के साथ साथ रूट को डायवर्ट करने का निर्देश दिया गया है. इसके कारण मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अलग अलग स्टेशनों से खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. करीब 30 ट्रेनों की रूट में बदलाव किया गया है.


यह ट्रेनें हैं रद्द


05209- रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल- 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05210- नरकटियागंज-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल- 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 


05259- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल- 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05257- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल- 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05258- नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05260- नरकटियागंज मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक


05261- मुजफ्फरपुर रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


05262- रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर- 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक


कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित


1. 21 दिसंबर को 12212 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर गरीब रथ एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी
2. 23 दिसंबर को 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी
3. 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सिकटा नरकटियागंज चलेगी
4. 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक 13021 हावड़ा-रक्सौल मिचिता एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी
5. 26 दिसंबर को 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर चलेगी 
6. 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी 
7. 25 दिसंबर और 27 दिसंबर को 14015 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस वाया रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी 
8. 23 दिसंबर और 25 दिसंबर को 14016 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल चलेगी 
9. 26 दिसंबर को 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्स वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर चलेगी
10. 23 दिसंबर को 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्स. वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलेगी.


यह भी पढ़ें- New Year 2023: बिहार में नए साल को बनाना चाहते हैं खास? इन पिकनिक स्पॉट पर मिलेगा गजब का रोमांच, भूल जाएंगे बाहर जाना