पटना: बिहार में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना सिकंदराबाद के लिए ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा  धनबाद-एर्नाकुलम के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. पटना में यात्रियों की सुविधा के लिए पटना सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का 26 दिसंबर से परिचालन हो रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटना-सिकंदराबाद, धनबाद-एर्नाकुलम एवं बरौनी हाजीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. होते हुए गुवाहाटी और राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.


इन ट्रेनों का होगा परिचालन


1.03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर से 30 जनवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से शाम तीन बजे खुलेगी. यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.


2. 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल: यह 28 दिसंबर 2022 से एक फरवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को सिकंदराबाद से रात 9:40 पर खुलेगी. यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे पटना पहुंचेगी.


3. 03357 धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल स्पेशल:  यह 25 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से सुबह 6.00 बजे खुलकर प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को सुबह आठ बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी.


4. 03358 एर्नाकुलम-धनबाद स्पेशल: यह 27 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को एर्नाकुलम से रात नौ बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार को रात 10 बजे धनबाद पहुंचेगी.


कोहरे के कारण ये ट्रेनें हैं रद्द


बिहार में कोहरे के कारण कई ट्रेनों की रूट पहले से ही बदली गई है. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोहरे के कारण बिहार के दरभंगा के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. बता दें कि कोहरे के कारण गाड़ी संख्या 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का परिचालन 21 दिसंबर 2022 से 11 जनवरी 2023 तक रद्द किया गया है. वाराणसी सिटी से दरभंगा के लिए चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन 22 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक रद्द किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Watch: आइए न हमरा बिहार में... बीजेपी ने वीडियो के जरिए दिखाई सूबे की हालत, गाने से सरकार पर हमला