Indian Railways News: रेलवे ने 12 ट्रेनों को फिर किया कैंसिल, यहां देखें लिस्ट, कहीं आपका भी टिकट तो इसमें नहीं?
12 Trains Canceled From 01 December 2022: यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह किया गया है. सोमवार की रेलवे की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई.
पटना: रेलवे ने अलग-अलग रूटों की 12 ट्रेनों को एक बार फिर रद्द किया है. इसके अलावा चार ट्रेनों के परिचालन के दिनों में भी कटौती की गई है. यह सब कोहरे को देखते हुए किया गया है. एक दिसंबर 2022 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक यह लागू रहेगा. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह किया गया है. सोमवार की रेलवे की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है.
इससे पहले अभी रेलवे की ओर से 18 नवंबर को आदेश जारी कर 10 ट्रेनों को कैंसिल और 10 के परिचालन के दिनों में कमी की गई थी. अब एक बार फिर 12 ट्रेनें रद्द की गई हैं. नीचे ट्रेनों की लिस्ट देख लें कि कहीं आपका भी टिकट तो इन ट्रेनों में नहीं है.
इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी- लिच्छवी एक्स. - 01.12.22 से 28.02.23 तक
14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार- लिच्छवी एक्स. - 03.12.22 से 02.03.23 तक
14674 अमृतसर-जयनगर- शहीद एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक
14673 जयनगर-अमृतसर- शहीद एक्सप्रेस - 03.12.22 से 02.03.23 तक
15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस - 02.12.22 से 27.02.23 तक
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस - 04.12.22 से 01.03.23 तक
15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस- 01.12.22 से 23.02.23 तक
14524 अंबाला-बरौनी- हरिहर एक्सप्रेस - 03.12.22 से 28.02.23 तक
14618 अमृतसर-बनमनखी- जनसेवा एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक
14617 बनमनखी-अमृतसर- जनसेवा एक्सप्रेस - 03.12.22 से 02.03.23 तक
14523 बरौनी-अंबाला- हरिहर एक्सप्रेस - 05.12.22 से 02.03.23 तक
15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस- 02.12.22 से 24.02.23 तक
इन ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती
12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस - हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस - हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस – हर शनिवार को रद्द रहेगी.
12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - हर रविवार को रद्द रहेगी.
यह भी देखें- Indian Railways: बिहार से दो शहरों के लिए फिर चलाई गई स्पेशल ट्रेन, झारखंड और यूपी के यात्रियों को भी फायदा