पटनाः समस्तीपुर मंडल के सगौली-मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 पर बाढ़ के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. यात्रियों की सुविधा और स्थिति को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. नीचे देखें पूरी लिस्ट.


पांच जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनों की सूची



  • मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा

  • रक्सौल से खुलने वाली 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग सगौली-बेतिया-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते किया जाएगा.

  • बरौनी से खुलने वाली 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.

  • दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.

  • मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.

  • मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.

  • भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा.


पांच जुलाई को इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द



  • 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

  • 05216 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

  • 05215 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

  • 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

  • 05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

  • 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.


इन ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ


05.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र स्पेशल नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए चलेगी.


05.07.2021 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर तक किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Covid Special Trains: पूर्व मध्य रेलवे शुरू करने जा रही गरीब रथ समेत 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट