Bihar Delhi Special Train: बिहार से दिल्ली (Bihar Delhi Special Train) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपको दिल्ली जाना है और टिकट नहीं मिल रहा है तो रेलवे के इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) में चेक कर सकते हैं. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सहरसा और नई दिल्ली के मध्य गाड़ी संख्या 02565/02566 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है. इसमें बुकिंग शुरू हो गई है.
इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि यह ट्रेन मुजफ्फरपुर के रास्ते होकर चलेगी. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. लगातार दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा है. इसको देखते हुए इस सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन किया गया है. यह ट्रेन हर दिन चलेगी.
समय और ये रही पूरी जानकारी
गाड़ी संख्या 02565 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04.12.2022 से 08.12.2022 तक सहरसा से प्रतिदिन 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 02566 नई दिल्ली-सहरसा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 05.12.2022 से 09.12.2022 तक नई दिल्ली से 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.
यह ट्रेन कहां कहां रुकेगी?
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के चार और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 कोच लगेंगे.
बता दें कि सर्दी के दिनों में कोहरे का असर होता है. इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ता है. रेलवे अभी तक दिसंबर से लेकर फरवरी तक के लिए 100 से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन में बदलाव कर चुका है. कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है. वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में कमी करने का फैसला किया गया है.