पटना: बिहार के दो स्टेशन से दो स्पेशल ट्रेन फिर चलने जा रही है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है. पहली ट्रेन दानापुर से एसएमभी बेंगलुरु और दूसरी ट्रेन दरभंगा से एर्नाकुलम के लिए चलेगी. ये ट्रेनें आज सोमवार 21 नवंबर से चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है. यह स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच साप्ताहिक चलेगी. स्पेशल ट्रेन से झारखंड और यूपी के यात्रियों को भी फायदा होगा.


03253 दानापुर-एसएमभी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक हर सोमवार को चलेगी. दानापुर से यह शाम को 6:10 बजे खुलेगी. 18.39 बजे आरा, 19.33 बजे बक्सर और 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रुकते हुए बुधवार को 18.20 बजे एसएमभी बेंगलुरु पहुंचेगी.


24 नवंबर से वापसी में ये ट्रेन


वापसी में गाड़ी संख्या 03254 एसएसभी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल दिनांक 24.11.2022 से 15.12.2022 तक प्रत्येक गुरुवार को एसएमभी बेंगलुरु से 07.50 बजे चलेगी. शनिवार को 04.08 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.40 बजे बक्सर, 06.53 बजे आरा और फिर 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में टू एसी का एक कोच,  थ्री एसी के तीन कोच, स्लीपर क्लास के 12, साधारण श्रेणी के छह और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.


05555/05556 दरभंगा-एर्नाकुलम-दरभंगा स्पेशल


दरभंगा से एर्नाकुलम के बीच समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, धनबाद, रांची के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी. 05555 दरभंगा एर्नाकुलम स्पेशल 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक हर सोमवार को चलेगी. दरभंगा से रात 9:15 बजे चलने का समय है. 05556 एर्नाकुलम-दरभंगा स्पेशल 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक हर गुरुवार को एर्नाकुलम से रात 9.00 बजे खुलेगी. इसमें टू एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 12, साधारण श्रेणी के छह और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.


यह भी पढ़ें- Vivah Shubh Muhurat 2022: आज से करें सभी शुभ कार्य, लग्न भी होने जा रहा है शुरू, शादी के लिए कौन सा दिन सही?