Special Festival Trains: इंडियन रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेन, जानिए डिटेल्स
भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन में Indian Railway Festive Special Trains चलाने का निर्णय लिया है. रेल यात्री को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसे लेकर रेलवे ने यह निर्णय लिया है.
देश में त्योहारों के मौसम आते ही लोगों का अपने घर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. खासतौर पर जैसे जैसे दिवाली और छठ पूजा का त्योहार नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. रेलवे ने सवारियों की इसी भीड़ को देखते हुए Indian Railway Festive Special Trains चलाने का निर्णय लिया है. रेल यात्री को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसे लेकर रेलवे ने यह निर्णय लिया है. रेलवे ने इन सभी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का संचालन कल यानि 25 अक्टूबर सोमवार से कर दिया है.
कल से शुरू हुई बुकिंग
रेलवे ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए कल यानि 25 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन सभी ट्रेनों की बुकिंग भी 25 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है. कोई भी यात्री अपने तय दिन और सुविधा के अनुसार इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकता है. दिवाली औऱ छठ महापर्व के नजदीक आता देख कई यात्री अपने घरों की ओर यात्रा करते हैं. इस दौरान बहुत भीड़ होने के कारण कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है और वह त्योहारों में अपने घर अपने परिवार के बीच नहीं पहुंच पाते हैं.
रेलवे यात्रियों की की इसी असुविधा को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रही है. रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई और वह इस फैसले से काफी खुश दिखे.
दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
ट्रेन नंबर - 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर - 09189 (बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
ट्रेन नंबर - 01678 (नई दिल्ली-गया फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
ट्रेन नंबर - 06239 (यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन)
ट्रेन नंबर - 09190 (हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
ट्रेन नंबर - 09817/09818 (कोटा जंक्शन-दानापुर-कोटा जंक्शन फेस्टिव स्पेशल ट्रेन)
ट्रेन नंबर - 09191 (बांद्रा-सुबेदारगंज फेस्टिव ट्रेन)
यह भी पढ़ें:
Bihar Politics: देश में सबसे ज्यादा घमंडी शख्स कौन है? जानिए लालू प्रसाद यादव की जुबानी