उत्तर भारत के सबसे बड़े त्योहारों में दिवाली और छठ पूजा का नाम आता है. इन त्योहारों की धूम ऐसी होती है कि लोग देश के साथ ही विदेश से भी इन मौकों पर अपने घर आना चाहते हैं ताकि परिवार के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट कर सकें. मौके की इंपॉर्टेंस को देखते हुए रेलवे ने दिवाली और छठ के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यूपी और बिहार वासियों के लिए इस मौके पर कुछ फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेन मुंबई से यूपी और बिहार के लिए होंगी और बीच में भी कई जगहों पर हाल्ट लेंगी.


इस तारीख से चलेगी ट्रेन –


इस बारे में बात करते हुए रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेनें 27 अक्टूबर से 17 नवंबर के मध्य चलेंगी. इनमें से एक ट्रेन मुंबई से बनारस, उत्तर प्रदेश जाएगी और दूसरी मुंबई से भागलपुर, बिहार.


भारतीय रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन नंबर 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हर बुधवार रात 11 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी. ट्रेन को गुरुवार सुबह करीब 9 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचना है और शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे अपनी अंतिम मंजिल बनारस पहुंचना है.


दूसरी ट्रेन की टाइमिंग ये है –


इसी तरह ट्रेन नंबर 09184 बनारस स्टेशन से हर शुक्रवार शाम 7.30 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और शनिवार को रात 8.15 बजे रतलाम पहुंचेगी. यही ट्रेन रविवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.


अन्य ट्रेन -


ट्रेन नंबर 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर उत्सव विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच चलाई जाएगी. ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हर शनिवार सुबह 11:05 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और सोमवार को सुबह 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.


ट्रेन संख्या 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल फेस्टिव स्पेशल ट्रेन भागलपुर से हर मंगलवार सुबह 5:00 बजे यात्रा शुरू करेगी और हर गुरुवार को सुबह 7.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.


इन जगहों पर होगा हाल्ट –


बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशन.


यह भी पढ़ें:


Festivals of Bihar in November: गोवर्धन पूजा से लेकर छठ तक अगले महीने बिहार में मचेगी इन त्योहारों की धूम 


Chhath Puja 2021: ठेकुआ से लेकर रसियाव तक, यहां देखें छठ पूजा पर बनने वाले खास व्यंजनों को और खास बनाने के टिप्स