Emergency Landing: दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, अटकी रही यात्रियों की सांसें
Indigo Flight Emergency Landing: एयरपोर्ट के ही एक कर्मी ने कहा कि फ्लाइट आजमगढ़ तक पहुंच गई थी. तकनीकी खराबी के बाद वहां से फ्लाइट लौटकर आई है. जांच की जा रही है.
पटना: दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) की पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी. बुधवार (03 जनवरी) की दोपहर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2074 में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जाता है कि इस फ्लाइट में 187 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं. अचानक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सुनकर यात्रियों की सांसें कुछ देर के लिए अटकी रह गई. सभी यात्री घबरा गए थे. हालांकि पायलट की सूझबूझ के साथ इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
उड़ने के 35 बाद ही वापस आ गया विमान
इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर एयरपोर्ट के एक कर्मी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट (विमान संख्या 6E-2074) पटना हवाई अड्डा से 12 बजकर 58 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. अचानक 35 मिनट के अंदर 13:33 पर वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर गई. इसके पीछे तकनीकी खराबी बताई जा रही है.
आजमगढ़ तक पहुंच गई थी फ्लाइट
एयरपोर्ट के ही एक कर्मी ने कहा कि फ्लाइट आजमगढ़ तक पहुंच गई थी. तकनीकी खराबी के बाद वहां से फ्लाइट लौटकर आई है. तत्काल फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट के रनवे पर ही रखा गया है. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया. तकनीकी खराब की टीम जांच कर रही है.
फ्लाइट में थे बिहार सरकार के मंत्री संजय झा
जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट में बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. पटना से दिल्ली जा रहे थे. तकनीकी खराबी के कारण उन्हें भी पटना वापस लौटना पड़ा. खबर लिखे जाने तक फ्लाइट के यात्री फ्लाइट के खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन संजय झा दोबारा दिल्ली नहीं गए. वह पटना स्थित अपने आवास पर लौट कर चले गए. उन्होंने कहा कि फ्लाइट में इस तरह की दिक्कत होती रहती है. कोई बड़ी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- Patna Sub Inspector Rashmi Ranjan: राजधानी पटना में सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, जानिए मामला