पटना: फ्लाइट्स में इन दिनों एक से एक घटनाएं हो रही हैं. कंबल पर पेशाब करने, फ्लाइट में मारपीट जैसे मामले सामने आने लगे हैं. रविवार की रात इंडिगो की फ्लाइट 6E-6383 रात 8.55 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची. यात्रा के दौरान फ्लाइट में तीन यात्रियों पर एयर होस्टेस से छेड़खानी और पायलट से मारपीट का आरोप लगा. यह फ्लाइट दिल्ली से आई थी. हालांकि मामला थाने जाते-जाते कुछ पलट गया क्योंकि लिखित शिकायत में मारपीट और छेड़खानी का जिक्र ही नहीं किया गया है.
पहले क्या खबर आई?
शुरुआत में जो बातें सामने आईं उसके अनुसार फ्लाइट में यात्रा कर रहे तीन यात्रियों पर कैप्टन से मारपीट और एयर होस्टेस से छेड़खानी की बात कही गई. फ्लाइट के कैप्टन रवि मित्तल ने मामला दर्ज कराया. दो यात्रियों को पकड़ा गया जबकि एक आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
जो शख्स फरार हुआ उसने पप्पू यादव के साथ अपनी पांच तस्वीर दिखाई थी. बताया जा रहा कि तीसरे को छोड़ने के लिए पप्पू यादव के पीए ने फोन किया था. एक ने कहा कि वह तेजस्वी यादव का आदमी है. आए दिन दिल्ली से शराब पीकर आता है. उसका नीतीश कुमार क्या कर लेंगे.
फ्लाइट में शराब पीने की बात
तीनों यात्रियों पर आरोप है कि उन्होंने यात्रा के दौरान अपने पास शराब रखी थी. यात्रा के दौरान ही पीने लगे. इस पर क्रू मेंबर्स ने आपत्ति जताई. मना करने पर इन युवकों ने सॉरी भी कहा. घरेलू उड़ानों में ऑनबोर्ड शराब की पाबंदी है इसलिए इंडिगो ने इसकी सूचना लैंडिंग से पहले ही संबंधित एजेंसियों को दे दी. लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया.
मारपीट या छेड़खानी की बात नहीं
एयरपोर्ट थाना के प्रभारी ने कहा कि मारपीट या छेड़खानी की घटना जैसी कोई जानकारी इंडिगो के मैनेजर की तरफ से लिखित शिकायत में नहीं कही गई है. सिर्फ शराब के नशे में होने की जानकारी दी गई है. इसलिए एक्साइज एक्ट के तहत ही पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. एक युवक का नाम नीतीश है और दूसरे का नाम रोहित है. अब कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Viral Video: जेल में बंद युवक का गाना सुनकर इंप्रेस हुए UP के BJP विधायक, शलभ मणि त्रिपाठी ने दे दिया बड़ा ऑफर