(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंडिगो मैनेजर मर्डर: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा- हत्यारों की जल्द होगी गिरफ्तारी
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार लगातार पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. हम जान तो वापस नहीं ला सकते, लेकीन मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
पटना: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर के पद पर तैनात रूपेश सिंह की हत्या के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. हत्या को लेकर जारी विवाद के बीच डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इस घटना को लेकर सरकार काफी चिंतित है.
जल्द पुलिस हिरासत में होंगे अपराधी
उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार लगातार पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. हम जान तो वापस नहीं ला सकते, लेकीन मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. इस बाबत हमारी पुलिस जांच कर रही है.
हमें तेजस्वी यादव के सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमलोगों को तेजस्वी यादव के सर्टीफिकेट की जरूरत नहीं है. हमें अपना दायित्व बेहतर तरीके से पता है. विगत 15 साल से हमारी सरकार ने जनता के लिए बेहतर काम किया है. इस घटना ने हमलोग बहुत मर्माहत हैं.
तारकिशोर ने कहा कि विपक्ष के तौर पर तेजस्वी यादव बिहार के लिए कितना चिंतित है, सबको पता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की जाए.
गोली मारकर कर दी थी हत्या
मालूम हो कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑफिस से लौट रहे इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की अपराधियों ने गोलियों से भून दिया और फरार हो गए. इधर आननफानन उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.