5 जुलाई से दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे इंडिगो के विमान, इन राज्यों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू
इंडिगो ने दरभंगा से हैदराबाद और दरभंगा से कोलकाता के लिए 5 जुलाई से फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. पहले दरभंगा से सिर्फ स्पाइसजेट के ही विमान उड़ान भरते थे. लेकिन अब इंडिगो के आने से यात्रियों को टिकट की दरों में राहत मिलने की संभावना है.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला स्थित एयरपोर्ट राज्य का सबसे नया एयरपोर्ट है, लेकिन वहां से सफर तय करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. यही वजह है कि दरभंगा एयरपोर्ट से अब इंडिगो एयरलाइंस के विमान भी उड़ान भरेंगे. मिली जानकारी अनुसार 5 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस के विमान दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने लगेंगे. यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण कई विमान कंपनियों के दरभंगा आने की कवायद चल रही थी.
इन राज्यों के लिए शुरू की गई बुकिंग
इसी क्रम में इंडिगो ने दरभंगा से हैदराबाद और दरभंगा से कोलकाता के लिए 5 जुलाई से फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. बता दें कि पहले दरभंगा से सिर्फ स्पाइसजेट के ही विमान उड़ान भरते थे. लेकिन अब इंडिगो के आने से यात्रियों को टिकट की दरों में राहत मिलने की संभावना है. हवाई यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है.
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस की ओर से दरभंगा से कोलकाता तक का किराया 3377 रुपये तय किया गया है. जबकि हैदराबाद का किराया 4005 रुपए है. मालूम हो कि दरभंगा से इंडिगो की हवाई सेवा पूर्व में ही शुरू करने की घोषणा की जा चुकी थी, लेकिन विभिन्न कारणों से इसकी तिथि की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई थी.
मनमाने किराए से मिलेगा छुटकारा
जानकार बताते हैं कि अब प्रतिस्पर्धा बढ़ने से टिकट की कीमतों में कमी आएगी. इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा. अभी तक यहां से स्पाइसजेट की ही हवाई सेवा उपलब्ध थी. इस वजह से यात्रियों की शिकायत रहती थी कि स्पाइसजेट मनमाना किराया वसूलती है. लेकिन इंडिगो के आने से दोनों ही विमान कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी और आकर्षित करने के लिए टिकट दरों में अंतर रखना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें -
पटना: रिटायर्ड बैंककर्मी की दिनदहाड़े हत्या, हाइवे पर कार ओवरटेक कर अपराधियों ने मारी गोली