मोतिहारी: इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित नायकटोला एसएसबी चौकी रविवार को कुछ देर के लिए रणभूमि में तब्दील हो गया. इस दौरान मुखिया समर्थक और एसएसबी जवानों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. साथ ही रोड़ेबाजी भी की गई, जिसमें दोनों तरफ से 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आंशिक चोट आई है.


वाहन चेकिंग के दौरान भिड़े लोग


घटना के संबंध में बताया जाता है कि नायकटोला एसएसबी चौकी जो जिले के आदापुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित है, वहां रोज की तरह वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. इसी बीच आदापुर प्रखंड के सिरिसिया कला पंचायत के मुखिया जाफर अली उर्फ बच्चू की गाड़ी जो नेपाल से भारत आ रही थी, उसकी एसएसबी के 71वीं बटालियन के जवानों ने जांच शुरू कर दी. इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.


Bihar By-Election 2022: 'खून के आखिरी कतरे तक हिंदुओं के लिए करूंगा संघर्ष', मुजफ्फरपुर में गरजे गिरिराज, CM नीतीश पर बोला हमला


इस बात से नाराज मुखिया समर्थकों ने एसएसबी जवानों के ऊपर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. ऐसे में विवाद बढ़ता देख एसएसबी जवानों ने भगाने की कोशिश की. इधर, घटना की सूचना मिलते ही आदापुर प्रखंड के उपप्रमुख व मुखिया और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और एसएसबी के अधिकारी के साथ बातचीत कर कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया.


अधिकारियों ने दिलाया विश्वास


घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसबी के अधिकारी सत्यजीत शर्मा ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को समझाया और आगे के लिए पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग का भरोसा दिलाया. वहीं, आदापुर प्रखंड के सिरिसिया कला पंचायत के मुखिया जाफर अली उर्फ बच्चू ने कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी. उपप्रमुख की अगुवाई में  मामले का निपटारा कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: 'लाल पानी' की खोज में पुलिस ने रुकवाई थी कार, डिक्की की तलाशी लेते ही छूटे पसीने, जानें पूरा मामला


Bihar Politics: BJP के बाद अब CM नीतीश ने भी छोड़ा सहनी का साथ, 'मोटा भाई' की सिफारिश पर उठाया बड़ा कदम