Bihar News: मधुबनी के इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे तक किया गया सील, बढ़ी चौकसी, क्या है वजह? जानें
Indo-Nepal Border: तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. इसे लेकर मधुबनी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है.
![Bihar News: मधुबनी के इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे तक किया गया सील, बढ़ी चौकसी, क्या है वजह? जानें Indo-Nepal border sealed in Madhubani and Jhanjharpur Lok Sabha elections 2024 ann Bihar News: मधुबनी के इंडो-नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे तक किया गया सील, बढ़ी चौकसी, क्या है वजह? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/9d8cc552adad28067589beec514e6ebb1714928381546624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: मधुबनी और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा का चुनाव है. इसे देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है. शनिवार की देर शाम चुनाव से 72 घंटे पूर्व बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इंडो-नेपाल बॉर्डर मंगलवार की देर शाम तक सील रहेगा. वहीं, बॉर्डर के उस पार नेपाल एपीएफ के जवान और भारत में एसएसबी के जवान बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दिए हैं.
दोनों देश के सुरक्षाबलों ने अपनी-अपनी तरफ से बॉर्डर के आने जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर सील भी कर दिया है. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.
रहेगा आवागमन बंद
एसडीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में 72 घंटे तक बॉर्डर सील रहेगा. अति आवश्यक तथा आवश्यक कार्यों को छोड़कर दोनों देश के पैदल, ट्रेन एवं अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. एसएसबी के जवान भारतीय क्षेत्र में बॉर्डर के एंट्री प्वाइंट पर चौकसी बढ़ा दिए हैं. वहीं, बॉर्डर के उस पार नेपाल एपीएफ के जवान चौकसी कर रहे हैं.
बॉर्डर पर जवानों ने बढ़ाई चौकसी
वहीं, इंडो-नेपाल बॉर्डर की दोनों ओर 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इधर से उधर आवाजाही न कर सके. एसएसबी के पटना फ्रंटियर के आईजी पंकज दराद ने बताया कि चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर के जवान अलर्ट पर हैं. सभी एंट्री प्वाइंट पर एसएसबी अधिकारी के नेतृत्व में जवान तैनात हैं. साथ ही दोनों देश के सुरक्षाबल ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं.
बता दें कि मधुबनी जिले में करीब 100 किलोमीटर से अधिक की अंतराष्ट्रीय सीमा पड़ती है. जहां झंझारपुर लोकसभा के बाद जिले के दूसरे लोकसभा क्षेत्र मधुबनी में चुनाव के दौरान भी बॉर्डर सील रहेगा.
ये भी पढे़ं: Tej Pratap Yadav: बहन मीसा के प्रचार में पहुंचे भाई तेज प्रताप बोले- 'जो नहीं सुधरेगा उनको सुधार दिया जाएगा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)