(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indo-Nepal Border: SSB ने 2 संदिग्ध चीनी नागरिकों को पकड़ा, बिना वीजा के ही किराए की कार लेकर पहुंच गए थे नोएडा
दोनों चीनी नागरिक थाईलैंड होते हुए काठमांडू पहुंचे. वहां से साइकिल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किए और फिर भारत में किराए की कार लेकर 25 मई को नोएडा में अपने दोस्त कैरी से मिलने पहुंच गए.
सीतामढ़ी: इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित भिट्ठामोड़ से शनिवार की देर शाम एसएसबी के जवानों ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा है. उनके पास भारत का वीजा नहीं है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों चीनी नागरिकों की पहचान चीन के वुहान प्रांत के युआन हैलोंज और लू लांग के रूप में हुई है. एसएसबी का आरोप है कि दोनों चीनी वित्तीय जालसाजी में संलिप्त हैं.
जानकारी के अनुसार, पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि चीन से थाईलैंड होते हुए दोनों काठमांडू पहुंचे. वहां से साइकिल से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किए और फिर भारत में किराया की कार लेकर 25 मई को दिल्ली के नोएडा में अपने दोस्त कैरी के पास पहुंचे. नोएडा में उनके दोस्त कैरी की मोबाइल की फैक्ट्री है. इसके अलावे टॉन सैंग रेन ज्यान नामक संगीत का क्लब भी चलाता है. पुलिस को जानकारी मिली है कि नोएडा से शनिवार की शाम कार से ही दोनों लौट रहे थे. इसी दौरान भिट्ठामोड़ सीमा पर एसएसबी के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- Patna New: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक, HC के जज अपार्टमेंट से नल का टोटी तक उखाड़ ले गए चोर
बिना वीजा के ही भारतीय क्षेत्र में कर गए प्रवेश
बताया जा रहा है कि दोनों चीनी नागरिकों के पास भारतीय वीजा नहीं है. पुलिस ने दोनों के पास से नेपाल का वीजा, पासपोर्ट, दो मोबाइल, पावर बैंक, आधा दर्जन इंडियन सिम, 103 डॉलर, पांच सौ का चार भारतीय करेंसी, एटीएम कार्ड व अन्य समाना बरामद किया है. दोनों को उसके दोस्त कैरी ने भारतीय सिम उपलब्ध कराया है. वहीं, जिस कार से दोनों सफर कर रहे थे उसके मालिक की पहचान संतोष ठाकुर के रूप में हुई है. वैसे उसके पते की जानकारी पुलिस को फिलहाल नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना विस्फोट, इस साल का रिकॉर्ड टूटा, पटना में मिले सबसे अधिक मरीज, देखें लिस्ट