मधुबनी: भारत के जयनगर (Jaynagar) से नेपाल (Nepal) के कुर्था तक चलने वाली ट्रेन (Indo-Nepal Train) के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. जयनगर और कुर्था के बीच की 35 किलोमीटर की दूरी ट्रेन एक घंटे 30 मिनट में तय करती है. जयनगर-कुर्था ट्रेन सेवा शुरू होने के एक साल बाद यह बदलाव किया गया है. नेपाल रेलवे कंपनी के स्टेशन मास्टर एसएल मीणा ने शनिवार को बताया कि पहले ट्रेन सुबह में बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर से कुर्था के लिए रवाना होती थी लेकिन उसकी जगह अब कुर्था से सुबह जयनगर के लिए रवाना होगी.
ये है समय
स्टेशन मास्टर एसएल मीणा ने बताया कि ट्रेन नियमित रूप से कुर्था से नेपाली समयानुसार सुबह 07:15 बजे निकलेगी और जनकपुरधाम होते हुए 08:45 में जयनगर पहुंचेगी. नेपाल में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है. ट्रेन पहले की भांति दिन में दो बार कुर्था से जयनगर और जयनगर से कुर्था के लिए चल रही है. नेपाल रेलवे की प्रत्येक ट्रेन की क्षमता 800 यात्रियों की है.
'दो और ट्रेनों का अनुरोध किया गया है'
मीणा ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण दो और ट्रेनों का अनुरोध किया गया है. जयनगर-कुर्था के बीच की दूरी 35 किलोमीटर है, जो 12 विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए यह दूरी 1 घंटे 30 मिनट में तय करती है. नेपाली रेल के टिकट चेकर रौशन यादव ने बताया कि जयनगर से कुर्था के लिए पूर्व की भांति साधारण सीट के लिए भारतीय मुद्रा में 44 रुपये और एसी सीट के लिए 220 रुपये ही देने होंगे. कुर्था से आगे नेपाल के विजलपुरा के लिए ट्रेन परिचालन का कार्य अंतिम चरण में है, उसके बाद जयनगर- जनकपुर-कुर्था विजलपुरा की दूरी 52 किलोमीटर हो जाएगी.
ये है रेट
बता दें कि इंडो-नेपाल ट्रेन में यात्रा करने के लिए अभी भी आप भारतीय मुद्रा में सिर्फ 12.50 रुपये देकर नेपाल के इनर्वा तक का सफर कर सकते हैं, जबकि जयनगर्ण कुर्था जाने के लिए 44.00 रुपये ही देने होंगे.