Indo-Nepal: इंडो-नेपाल बॉर्डर से पकड़ी गईं उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं, भारतीय सीमा से नेपाल में कर रही थीं प्रवेश
Sitamarhi News: मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र का है. एसएसबी के जवानों ने विदेशी महिलाओं से पूछताछ के बाद सोनबरसा पुलिस को सौंप दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
सीतामढ़ी: जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) से एसएसबी (SSB) ने बुधवार को दो विदेशी महिलाओ को हिरासत में लिया है. दोनों भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश कर रही थीं. दोनों विदेशी महिला उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) रहने वाली है. उसके साथ एक पुरुष को भी पकड़ा गया है, जो भारतीय नागरिक है. दोनों किस वजह से भारतीय सीमा में पहुंची थी और नेपाल लौट रही थी. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
एसएसबी के जवानों ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर दो विदेशी महिलाओं पर पड़ी, जो भारतीय क्षेत्र से नेपाल की ओर जा रही थीं. साथ में एक भारतीय नागरिक भी था. विदेशी नागरिक होने के कारण एसएसबी ने दोनों महिलाओं के साथ भारतीय युवक को भी हिरासत में ले लिया. एसएसबी के सोनबरसा बीओपी के इंचार्ज अरूण कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने इस कार्रवाई को की है.
पुलिस जांच में जुटी
हिरासत में ली गई विदेशी महिलाओं में से एक का नाम रेनो और दूसरी महिला का नाम उगिलजोंन है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं. बताया गया है कि दोनों इस बात से बेखबर है कि फिलहाल वो कहां है? तलाशी में एसएसबी और पुलिस के जवानों को इनके पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. दोनों के पास एक साल का वीजा बरामद किया गया है. बाद में एसएसबी ने दोनों महिला और भारतीय युवक को सोनबरसा पुलिस के हवाले कर दिया.
भारतीय युवक सीतामढ़ी का रहने वाला है
वहीं, विदेशी महिलाओं के साथ पकड़े गए युवक की पहचान सीतामढ़ी जिला के बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है. दोनों महिला और पुरुष से पुलिस पूछताछ कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की मंशा जानने की कोशिश कर रही है.