Patna High Court: पटना हाई कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु प्रभा सिंह (Indu Prabha Singh) का निधन हो गया. उन्होंने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. जस्टिस इंदु प्रभा सिंह को बिहार की पहली महिला जज होने का गौरव हासिल था. 23 जून की देर शाम उनका स्वर्गवास हो गया. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्मी इंदु प्रभा सिंह के पिता स्व. महेश्वर सिंह जाने माने वकील थे.
1990 में बिहार की पहली महिला जज बनीं
मुजफ्फरपुर जिले के कमरथु गांव में जन्मी इंदु प्रभा सिंह ने मुजफ्फरपुर और पटना में अपनी शिक्षा हासिल की. इसके बाद साल 1971 में पटना हाईकोर्ट में उन्होंने वकालत करनी शुरू की. साल 1985 में उन्होंने गवर्मेंट प्लीडर के तौर पर भी काम किया. साल 1990 में वह अविभाजित बिहार की पहली महिला जज बनीं. अपने कार्यकाल में इंदु प्रभा सिंह ने कई अहम फैसले सुनाए. साल 2007 में वो रिटायर हुईं. बतौर जज 17 साल का उनका कार्यकाल रहा.
पहलेजा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
पाटिलापुत्र के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. पहलेजा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थीं. उनके पति आनंद किशोर सिंह का पिछली साल निधन हो गया था. आनंद किशोर शुम्भा ड्योढ़ी के रहने वाले थे.