उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- बिहार में निवेश किया तो सुगमता से कर पाएंगे व्यापार
उद्योग मंत्री ने कहा बिहार में निवेश करने वालों के लिए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और नार्थ ईस्ट के सभी स्टेट में व्यापर करने में सुगमता होगी. इथेनॉल के क्षेत्र में हमने नंबर वन बनकर दिखाया है.
पटना: बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने निवेश आयुक्त मुंबई के कार्यालय में मंगलवार को उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात कर निवेश करने की अपील की. इस मीटिंग में प्रमुख निवेशकों से अलग-अलग निवेश के लिए विशेष रूप से बात की गई. कोरोना काल में उद्योग मंत्री का यह पहला मुंबई दौरा था. इस दौरान उद्योगपतियों और प्रवासी बिहारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
व्यापर करने में सुगमता होगी
उन्होंने कहा, " इथेनॉल के क्षेत्र में हमने नंबर वन बनकर दिखाया. इस कोरोना काल में फरवरी से जून के बीच उम्मीद से ज्यादा 19,000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं." उद्योग मंत्री ने कहा बिहार में निवेश करने वालों के लिए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और नार्थ ईस्ट के सभी स्टेट में व्यापर करने में सुगमता होगी.
लेदर इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से की अपील
उन्होंने लेदर इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोगों से भी बिहार में अपनी यूनिट डालने की अपील की. साथ में यह भी कहा कि बिहार में अभी आधारभूत संरचना काफी मजबूत हुई है, जिससे निवेशकों को काफी मदद मिलेगा. कार्यक्रम के अंत में उद्योग मंत्री के हाथों ‘मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष’ के मुंबई के कार्यों के वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष द्वारा बिहार से आने वाले कैंसर पीड़ितों को बिहार सरकार द्वारा मदद दी जाती है.
बता दें कि आने वाले दिनों में वल्लभ पित्ती ग्रुप बिहार में टेक्सटाइल मिल में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसने बिहार सरकार की जमीन भी पसंद कर ली है. वहीं, सीएफ एनर्जी एंड बायोफ्यूल लिमिटेड बिहार में इथेनॉल प्लांट में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसने भी बिहार सरकार की जमीन पसंद कर ली है. वहीं, बिहार सरकार की इथेनॉल पॉलिसी के अंतर्गत आवेदन भी कर दिया है. अभय ठाकुर ने बिहार के एसएमई के फण्ड की समस्या को इक्विटी के रास्ते दूर करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और बिहार सरकार से एमओयू करने की पेशकश की. उन्होंने बिहार के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अंतर्राष्ट्रीय झुकान और अभिरुचि को बताया.
यह भी पढ़ें -
बिहारः नदी पार कराने के लिए नई-नवेली दुल्हन को दूल्हे ने गोद में उठाया, वीडियो वायरल
बिहार के छह जिले हुए नक्सल-मुक्त, अब भी 10 बचे, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की सूची