(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- एथनॉल उत्पादन में बिहार देश में बनेगा नंबर वन
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2006 में इस काम को जमीन पर लाने का सपना लेकर आए थे. बिहार में बंटवारे के बाद खनिज का भंडार झारखंड को चला गया था. लेकिन अब बिहार में जल्द ही उद्योगों का जाल बिछने वाला है.
पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में एथनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति पर चर्चा की. इस दौरान बीजेपी एमएलसी और राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख के अलावा उद्योग जगत के कई अधिकारी शाहनवाज के साथ मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान शाहनवाज हुसैन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशों में एथनॉल प्रोडक्शन करने वाले कंपनियां काफी फायदे में रहती हैं. देश में एथनॉल उत्पादन के मामले में बिहार पांचवें नंबर पर है. आने वाले समय में बिहार एथनॉल उत्पादन में पहले नंबर पर होगा. एथनॉल उत्पादन के मामले में अभी उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. लेकिन बिहार एथनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी, 2012 की शुरुआत करने वाला पहला राज्य बना.
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2006 में इस काम को जमीन पर लाने का सपना लेकर आए थे. बिहार में बंटवारे के बाद खनिज का भंडार झारखंड को चला गया था. बिहार में मक्का की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. मक्का, चावल, सड़े हुए अनाज से एथनॉल बनता है.
उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों को इससे अब कोई नुकसान नहीं होगा. एथनॉल प्रोडक्शन से बिहार के किसानों की आय में वृद्धि होगी. चावल, गन्ना और मक्का की खेती करने वाले किसानों को बिहार में लखनऊ जंक्शन यूनिट शुरू होने से काफी फायदा होगा.
उद्योग मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने 2006 में एथनॉल की फैक्ट्री बिहार में शुरू करने का सपना देखा था. मगर यूपीए सरकार ने इसपर सहमति नहीं दी. लेकिन एनडीए सरकार ने इस बात को समझा और एथनॉल उत्पादन की सहमति बिहार को दी. अब बिहार में उद्योग का ताता लगेगा. बिहार में जल्द ही उद्योगों का जाल बिछने वाला है.
यह भी पढ़ें -
तेज प्रताप ने सत्ताधारी दल के नेताओं पर साधा निशाना, कहा- जनता के मुद्दे सुनकर 'तिलमिला' जाते हैं सभी जानें: क्या है बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, क्यूं विपक्ष इसे बता रहा है 'काला कानून'?