सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र की है, जहां चोरी के आरोप में नाबालिग युवक की जंजीर में बांधकर पिटाई की गई है. साथ ही उसका सिर भी मुंडवाया गया. अब ग्रामीणें के इस अमानवीय हरकत का वीडियो वायरल हो रह है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वायरल वीडियो में युवक के चेहरे पर चोट के कई निशान दिख रहे हैं. वहीं, वो स्पष्ट तौर पर जंजीरों में बंधा हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव का है.


मारपीट कर पुलिस को सौंपा


बताया जाता है कि कोपरिया गांव निवासी संजय यादव के नाबालिग बेटे के साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा चोरी के आरोप में जमकर पिटाई की गई. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, उक्त घटना को लेकर कोपरिया गांव निवासी धीरज कुमार ने सलखुआ थाना में ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.


Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी कानून को सफल बनाने की 'सीख' लेने राजस्थान से बिहार आई टीम, CM नीतीश से की मुलाकात


जानें क्या है पूरा मामला


आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की देर रात करीबन 12.38 बजे गांव निवासी एक छोटा व्यवसायी अपने घर के दरवाजे पर सामान लेकर सोया हुआ था. इसी क्रम में आरोपित पहुंचा और सामान को चोरी करने की नीयत से उठा लिया. खरखराहट की आवाज होने पर उसकी नींद टूटी. ऐसे में उन्होंने सामान के साथ चोर को जोर से पकड़ लिया. शोर मचाने लगा.


शोर सुनकर व्यवसायी के परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हालांकि, पुलिस के आने तक में लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की. ग्रामीणों की मानें तो पकड़े गए चोर ने कई बार गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Weather Update: तपती गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, तेजी से बढ़ने वाला है पारा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट


Bihar News: सरकारी खाते में जमीन जाने की चर्चा से सहमे कोसी तटबंध के किसान, कहा- ऐसा हुआ तो खाएंगे क्या