आरा: बिहार के आरा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव की है, जहां तीन साल के मासूम की उसके चचेरे दादा ने हत्या कर दी. वहीं, शव को दूसरे जिले में फेंक दिया. दरअसल, रविवार को प्रदेश के बक्सर जिला के नैनिजोर थाना क्षेत्र के नैनिजोर सीताकुंड भागड़ से बच्चे का शव बरादम किया गया. शव के मिलने के बाद आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई.


खेलने के दौरान हुआ था लापता


मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी कृष्णा केशरी के तीन वर्षीय पुत्र अंश केसरी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बालक शनिवार की सुबह 11 बजे अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान वो लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को लिखित सूचना दी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी संतोष केसरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.


Bihar News: आरा में बड़ा हादसा, गंगा में डूबे नहाने गए तीन युवक, एक की मौत, दो सुरक्षित


इसी बीच रविवार की सुबह पुलिस द्वारा खोजबीन के दौरान बक्सर में बच्चे का शव बरामद किया गया. ऐसे में पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. मामले में बच्चे की मां सविता देवी ने अपने चचेरे ससुर के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे आरोपी बच्चे को कंधे पर बैठाकर नैनीजोर की ओर भागा जा रहा था. लोगों ने ये देखकर शोर मचाया, लेकिन तब तक वह भाग चुका था.


जाम से मारने की देता था धमकी


अंश की दादी ने कहा कि उनकी उनके चचेरे देवर संतोष से दुश्मनी चल रही थी. ऐसे में वो हमेशा धमकी देता था कि तुम्हारे पोते को मार देंगे. आखिरकार उसने ऐसा ही किया. घटना के संबंध में कारनामेपुर ओपी के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बच्चे के परिजनों द्वारा शनिवार को लिखित आवेदन दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पारिवारिक दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


Bihar News: मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर, हमले के बाद अपराधी को पुलिस ने मारी गोली, हत्या मामले में होनी थी गिरफ्तारी


Bihar News: 2019 में केंद्रीय मंत्री ने ROB का किया था शिलान्यास, अब तक शुरू नहीं हुआ काम, भूख हड़ताल पर बैठे लोग