स्पेशल ब्रांच के SP के खिलाफ जांच का आदेश, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का है आरोप
महिला इंस्पेक्टर अंशु कुमारी ने एसपी पर विभागीय कार्रवाई के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.महिला इंस्पेक्टर ने एसपी के व्यवहार से परेशान होकर वीआरएस के लिए पत्र लिखा है.
![स्पेशल ब्रांच के SP के खिलाफ जांच का आदेश, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का है आरोप Inquiry ordered against SP of Special Branch, there is an allegation of misbehavior with policemen in the line of duty ann स्पेशल ब्रांच के SP के खिलाफ जांच का आदेश, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/bad94e757126d3f54d7283566bd58819_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच के एसपी (ए) दीपक वर्णवाल के खिलाफ जांच का आदेश जारी कर दिया गया है. ड्यूटी के दौरान जूनियर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में घिरे आईपीएस ऑफिसर के मामले की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक नवल किशोर सिंह द्वारा की जाएगी. इस बात की बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने दी है.
शिष्टमंडल ने की मुलाकात
उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस एसोसिएशन के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को उनके नेतृत्व में अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार से पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा (ए) दीपक वर्णवाल के विरुद्ध लिखित आवेदन के साथ मुलाकात की. उक्त शिकायत आवेदन के आधार पर एडीजी विशेष शाखा द्वारा पूरे मामले की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक नवल किशोर सिंह को दी गई है.
दो दिनों में दो गंभीर आरोप
मालूम हो कि आईपीएस दीपक वर्णवाल के खिलाफ दो दिनों के अंदर महिला इंस्पेक्टर समेत दो इंस्पेक्टर ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हर बीपीए ने त्वरित संज्ञान लेने की बात कही थी. इसी क्रम में आज शिष्टमंडल ने अला अधिकारी से मुलाकात की.
गाली देने का लगाया आरोप
बता दें कि बीते दिनों अजय सिंह नामक सीनियर इंस्पेक्टर ने एसपी पर ड्यूटी के दौरान गाली देने का आरोप लगाया था. बिहार पुलिस के स्पेशल ब्रांच में एसपी(ए) के पद पर तैनात दीपक वर्णवाल स्पेशल पर आरोप लगा था कि उन्होंने किसी कार्यवश दफ्तर पहुंचे सीनियर इंस्पेक्टर अजय सिंह के साथ गाली-गलौज की है. वहीं, उनके साथ अमर्यादित तरीके से व्यवहार किया है.
मानसिक प्रताड़ना का आरोप
इधर, महिला इंस्पेक्टर अंशु कुमारी ने एसपी पर विभागीय कार्रवाई के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला इंस्पेक्टर एसपी के व्यवहार से इतनी परेशान हो गई हैं कि उन्होंने रिटायरमेंट से नौ साल पहले ही विभाग को वोलंटरी रिटायरमेंट के लिए पत्र लिखा है और जल्द से उन्हें वीआरएस दे देने की मांग की है
यह भी पढ़ें -
मिलिए बिहार के फर्जी SP से, एक बार लपेटे में आ गए तो लाखों का नुकसान तय, कारनामे तो एक से एक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)