Bihar News: जहानाबाद में इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का खुमार, डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी को भेजा 'आई लव यू'
Jehanabad News: जहानाबाद के सेवानिवृत्त होने वाले इंस्पेक्टर ने एक वरिष्ठ महिला अधिकारी को 'आई लव यू' संदेश भेजा. अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है.
![Bihar News: जहानाबाद में इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का खुमार, डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी को भेजा 'आई लव यू' Inspector Dineshwar Kumar in Jehanabad sent I love you to senior deputy collector female officer ann Bihar News: जहानाबाद में इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का खुमार, डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी को भेजा 'आई लव यू'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/997d3cba5ee6458df6fd4834576c4a7e1731212962588624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: जहानाबाद में पदस्थापित एक इंस्पेक्टर की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार को रिटायरमेंट के वक्त इश्क खुमार चढ़ गया है. उन्होंने अपनी उम्र और पद की गरिमा को ताक पर रखकर जहानाबाद में ही पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी को अपने मोबाइल से प्यार का इजहार करते हुए 'आई लव यू' का मैसेज भेज दिया. अब महिला अधिकारी की शिकायत पर इंस्पेक्टर के विरुद्ध साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है.
क्या है मामला?
खास बात यह है कि आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के रिटायरमेंट के कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन, उसके पहले उन्होंने इस तरह की हरकत की है. अब आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है. इससे पहले शिकायत मिलने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच कराई. एसपी ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी और इसमें डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया था. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया.
जांच कमेटी ने इस संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को बुलाया था, लेकिन वह जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. तब सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में आवेदन देकर पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन के आलोक में पुलिस निरीक्षक दिनेश्वर कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
बता दें कि जहानाबाद जिले में पहले भी ऐसा वाकया सामने आया था. इससे पहले हुलासगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी विकास पदाधिकारी को इसी तरह के मैसेज भेजे थे. कई बार कॉल भी किया गया था. इसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ हुलासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उनका तबादला भी कर दिया गया था.
मामले में एसपी का आया बयान
इस मामले को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत मिलने पर एक जांच कमेटी बनाई गई थी. आरोपी इंस्पेक्टर को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके और मेडिकल रिपोर्ट लगाकर छुट्टी पर चले गए. इस मामले में अनुसंधान जारी है. आरोपी इंस्पेक्टर कोर्ट में पदस्थापित हैं. विभागीय कार्यवाही के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बेटे ने बाप को गोलियों से भूना, पड़ोसी ने रची थी हत्या की साजिश, FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)