बिहारः जब्त बाइक को छोड़ने के लिए दारोगा ने मांगे थे 10 हजार रुपये, घूस लेते वीडियो बना तो गिरफ्तार
रोसड़ा थाने में कार्यरत था शिव नारायण सिंह, जांच करने के बाद एसपी ने की कार्रवाई.मंगलवार रात करीब 9.30 बजे से शुरू हुई कार्रवाई बुधवार की सुबह तक चलती रही.
समस्तीपुरः एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने रोसड़ा थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह को दस हजार रुपये घूस लेने के मामले में मंगलवार की रात गिरफ्तार करवा कर उसी थाने के हाजत में उन्हें बंद करवा दिया. मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे से शुरू हुई कार्रवाई बुधवार की सुबह तक चलती रही. एसपी ने देर रात तक थाने में रुककर खुद ही मामले की जांच की.
घटनाक्रम का बनाया गया था वीडियो
बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर शिव नारायण सिंह ने जब्त की गई एक बाइक को छोड़ने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की थी. काफी बातचीत के बाद 10 हजार में सौदा तय हुआ. इसके बाद दारोगा को उसके थाना परिसर में बने आवास पर 9,500 रुपये रिश्वत दी गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया गया.
इसके बाद इस मामले की जानकारी समस्तीपुर के एसपी को दी गई. पुलिस अधीक्षक को इसका वीडियो मिलने के बाद उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद पूरे मामले की जांच की और थाना पहुंचकर दारोगा के पास से रिश्वत के तौर पर लिए गए 9,500 रुपये को भी बरामद किया. इसके बाद दारोगा शिव नारायण सिंह को गिरफ्तार कर थाना के हाजत में बंद कर दिया गया.
कोर्ट में पेशी के बाद भेज जाएगा जेल
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दारोगा को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा. मामले की जांच के लिए विजिलेंस के पास भेजा जाएगा. रिश्वत के तौर पर लिए गए पैसे भी बरामद किए गए हैं. एसपी के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र नारायण सिंह उर्फ चिंटू सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें-
बिहारः स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने के लिए SKMCH पहुंचे तेज प्रताप यादव, मची अफरातफरी
बिहारः सहरसा में खंडहर में तब्दील हुआ रेफरल अस्पताल, 26 साल पहले लालू यादव ने किया था उद्घाटन