बिहार पुलिस की फजीहत! झारखंड सीमा में घुसे सिपाहियों को लोगों ने खदेड़ा, जानें क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो को संबंध में कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर ने फोन पर बताया कि मोरहर नदी में बालू के उठाव के लिए बंदोबस्ती नहीं की गई है. बालू के अवैध उठाव की सूचना पर पुलिस बल मोरहर नदी के पास पहुंची थी.
गया: बिहार के गया जिले की कोठी थाना पुलिस रविवार को पड़ोसी राज्य झारखंड के क्षेत्र में प्रवेश कर गई. हालांकि, बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को पकड़ने के दौरान झारखंड सीमा में पहंचे सिपाहियों की जमकर फजीहत हुई. ऐसी स्थिति बन गई कि सिपाहियों को भागना पड़ा. दरअसल, झारखंड सीमा में पहुंचते ही बालू लदे ट्रैक्टर मालिक के समर्थन में स्थानीय लोगों के साथ साथ बालू माफियाओं का जमावड़ा लग गया. लोगों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए कोठी थाना की पुलिस को वाहन रिवर्स गियर में डालकर वापस लौटना पड़ा.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
अब कोठी थाना के पुलिस की किरकिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा यह बताया जा रहा है कि अक्सर गया जिले के कोठी थाना की पुलिस झारखंड की सीमा में प्रवेश कर बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर अवैध वसूली करती है. इधर, वायरल वीडियो को संबंध में कोठी थानाध्यक्ष उमाशंकर ने फोन पर बताया कि मोरहर नदी में बालू के उठाव के लिए बंदोबस्ती नहीं की गई है.
सूचना के आधार पहुंची पुलिस
उन्होंने कहा कि बालू के अवैध उठाव की सूचना पर पुलिस बल मोरहर नदी के पास पहुंची थी. ट्रैक्टर का पीछा करने के क्रम में सिपाही झारखंड की सीमा प्रतापपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गए. तभी बालू माफियाओं द्वारा हंगामा किया गया. उन्होंने बताया कि घोरीघाट गांव और कोठी थाना क्षेत्र के बीच में मोरहर नदी है, जिसका आधा हिस्सा बिहार में तो आधा हिस्सा झारखंड में पड़ता है. ऐसे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का खनन कर झारखंड की सीमा में प्रवेश किया जा रहा था. इसे रोकने के लिए पुलिस गई थी. ये पहली बार की घटना नहीं है. बालू माफियाओं द्वारा लगातार ऐसा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
Omicron in Bihar: पटना सहित बिहार के सात जिलों में ओमिक्रोन की पुष्टि, देखें- कहीं आपका जिला भी तो लिस्ट में शामिल नहीं