इंटर के छात्र ने परीक्षा में किया 'खेला', सनी देओल को बताया पापा, इस हिरोइन को मां, जवाब देख टीचर ने पीट लिया सिर
प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि यह कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है, जिसकी जांच कराई जा रही है. जो लोग भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी.
बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा से जुड़ा हुआ है. दरअसल, बेतिया के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में चल रहे 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा में छात्रों द्वारा उत्तरपुस्तिका में अजीबोगरीब जवाब लिखा जा रहा है, जिसकी प्रति तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दो छात्रों की कॉपी वायरल है, जिसमें एक छात्र ने अपने पिता के नाम के स्थान पर सांसद सनी देओल का नाम और माता के नाम के स्थान पर हिरोइन प्रियंका चोपड़ा का नाम लिखा है.
बेवफाई की पूरी कहानी लिख दी
वहीं, दूसरे छात्र ने प्रश्न के उत्तर में अपनी प्रेमिका की बेवफाई की पूरी कहानी ही लिख दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ना सिर्फ जिले में बल्कि देशभर में वायरल हो रहा है. रामलखन यादव कॉलेज के पहले वायरल आंसर शीट पर परीक्षार्थी ने अपनी मां के नाम के बदले प्रियंका चोपड़ा का नाम लिखा है. वहीं, पिता का नाम सनी देओल लिख दिया है. जबकि रॉल नंबर वाली जगह पर कुछ नहीं लिखा गया है.
वहीं, इस छात्र ने इतिहास के प्रश्नों का भी अजीबोगरीब जवाब दिया है. प्रश्न में पूछा गया कि अकबर ने जजिया कर क्यों समाप्त कर दिया? छात्र ने इसका जवाब दिया कि रजिया से प्यार के कारण अकबर ने जजिया कर हटा दिया. वहीं, दूसरा सवाल था पुरातत्व से आप क्या समझते हैं के जवाब में छात्र ने लिखा शिक्षक ने इसके बारे में नहीं पढ़ाया है और पुरातत्व से कुछ नहीं समझते हैं.
प्रिंसिपल ने कही जांच की बात
इधर, दूसरे वायरल कॉपी में परीक्षार्थी ने बिजनेस स्टडीज के पूछे गए प्रश्नों के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी. बता दें कि यह परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. हालांकि, इस बारे में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि यह कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है, जिसकी जांच कराई जा रही है. जो लोग भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि कुछ लोग हैं, जो कॉलेज की छवि को धूमिल करना चाहते हैं, इसलिए ऐसा किया है. कॉपी कैसे बाहर गई इसकी भी जांच की जा रही है और बोर्ड को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें -