International Women's Day: बिहार स्वास्थ्य विभाग की बड़ी तैयारी, 45 साल से ऊपर की महिलाओं को दिया जाएगा टीका
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जाने वाली महिलाओं का स्वास्थ्य केंद्र पर अतिथियों की तरह स्वागत किया जाएगा. इस काम के लिए जीविका दीदी और आशा कर्मियों की तैनाती की गई है.
हाजीपुर: कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिला दिवस को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी तैयारी की है. बिहार के वैशाली में महिला दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने 45 साल से ऊपर की सभी वैसी महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है, जो किसी बीमारी से जूझ रही हैं. मिली जानकारी अनुसार जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 600 की संख्या में बुजुर्ग और बीमार महिलाएं पहुंचेंगी और कोरोना वैक्सीन लगवाएंगी.
अतिथियों की तरह किया जाएगा स्वागत
बता दें कि कल वैक्सीनेशन के लिए जाने वाली महिलाओं का स्वास्थ्य केंद्र पर अतिथियों की तरह स्वागत किया जाएगा. इस काम के लिए जीविका दीदी और आशा कर्मियों की तैनाती की गई है. मिली जानकारी अनुसार कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर भी आधार कार्ड से सभी महिलाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
आशा कर्मी महिलाओं का रखेंगी ख्याल
वहीं, टीका केंद्र पहुंचने में असमर्थ बुजुर्ग महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस संबंध में वैशाली जिले के सिविल सर्जन इंद्रदेव रंजन ने बताया कि सभी महिलाओं का अतिथियों की तरह ख्याल रखा जाएगा. टीका केंद्र पर पंडाल, कुर्सी और पीने के पानी की बंदोबस्त किया गया है. जीविका के दीदी और आशा कर्मी महिलाओं का ख्याल रखेंगी.
बता दें कि एक मार्च कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. चरण में बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. इस चरण के वैक्सीनेशन में सीएम नीतीश, पीएम मोदी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी वैक्सीन लगवा रहे हैं. वहीं, सीएम नीतीश ने बिहार की जनता से भी अपील की है कि वो वैक्सीन लगवाएं.
यह भी पढ़ें -
गिरिराज सिंह के अधिकारियों की पिटाई वाले बयान पर CM नीतीश कुमार का आया रिएक्शन, जानें- क्या कहा? खबर का असर: 'शव' मामले में कटिहार एसपी ने दो ASI को किया निलंबित, मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट