International Yoga Day 2021: पटना में BJP के नेताओं ने किया योग, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि योग को हमारे पूर्वजों ने हजारों साल से अपनाया और 21 जून 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में लागू कराया. कोरोना काल में योग का समझ पूरे विश्व को बेहतर ढंग से आया है.
पटनाः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई मंत्री और विधायकों ने एक साथ योग कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केंद्रीय सूचना एवं प्राद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद, नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई लोगों ने योग किया.
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि योग को हमारे पूर्वजों ने हजारों साल से अपनाया और 21 जून 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में लागू कराया. कोरोना काल में योग का समझ पूरे विश्व को बेहतर ढंग से आया है. क्योंकि योग से मानव ने अपने प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ स्वसन क्रिया को भी बेहतर करना सीखा.
‘योग का शाब्दिक अर्थ मन को शरीर से जोड़ना’
उन्होंने आगे कहा कि योग से मन और शरीर का सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलती है. योग का शाब्दिक अर्थ मन को शरीर से जोड़ना है. ये मात्र एक व्यायाम नहीं है. आज इसके महत्व को समझते हुए लोगों ने अपने घरों में ही विभिन्न माध्यमों से इसे अपनाकर योग के महत्व को बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए उन्होंने प्राचीन ऋषि मुनियों और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया.
‘शांति और सद्भाव के लिए योग अब एक आंदोलन’
वहीं, योग करने पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्राद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की एक बहुत बड़ी धरोहर है. देश के प्रधानमंत्री ने इस धरोहर को पूरी दुनिया के सामने योग दिवस के रूप में पेश किया. इस कोरोना काल में योग का योगदान अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से 21 तारीख को वे यह करते हैं और आज भी प्रदेश कार्यालय और प्रदेश के 400 से अधिक जगहों पर इसका आयोजन किया गया. ये बताता है कि अब योग एक आंदोलन है शांति और सद्भाव के लिए.
यह भी पढ़ें-
कैमूरः प्रेम-प्रसंग में लड़के के पिता को मारी गोली, लड़की पक्ष की ओर से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग
बेतिया के दियारा इलाके में घुसा गंडक का पानी, हाजीपुर में बारिश से बढ़ी परेशानी; पलायन कर रहे लोग