(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IOCL Recruitment 2021: आईओसीएल ने बिहार, झारखंड और अन्य पूर्वी राज्यों के लिए निकाली वैकेंसी, यहां जानें- कैसे करें अप्लाई
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिहार, झारखंड और अन्य ईस्टर्न स्टेट्स के लिए 500 से ऊपर पदों पर वैकेंसी निकाली है. यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ईस्टर्न स्टेट्स के लिए पांच सौ से ऊपर पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां टेक्ननिकल और नॉन टेक्निकल अपरेंटिस पदों के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल आदि ईस्टर्न स्टेट्स के अपरेंटिस पद भरे जाएंगे.
ये भी याद रहे कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – iocl.com
न्यूनतम योग्यताएं –
आईओसीएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रखी गई है. ये आयु सीमा सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
ऐसे करें अप्लाई –
आईओसीएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- सबसे पहले ‘अप्लाई ऑनलाइन’ बटन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें. इतना करने पर आपको एसएमएस/ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा.
- अब एप्लीकेंट लॉगइन बटन पर क्लिक करें और फॉर्म भरके सबमिट करें.
- ये भी याद रहे कि ऑनलाइन आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
- आवेदन करने के बाद ये भी ध्यान रहे कि अपना एप्लीकेंट लॉगइन और पासवर्ड किसी से शेयर न करें.
- सिक्योरिटी पर्पज के लिए वेबसाइट से निकलने से पहले अपना ‘लॉग आउट’ बटन जरूर दबा दें.
- कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 दिसंबर 2021 है.
यह भी पढ़ें: