IPL Auction 2022: ऑक्शन में पहली बार दिखे बिहार के ये छह खिलाड़ी, नीलामी की प्रक्रिया के साथ यहां देखें पूरी जानकारी
पहली बार किसी बिहारी खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन की सूची में शामिल किया गया है. बिहार और बिहार क्रिकेट संघ के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
पटनाः 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ऑक्शन होना है. इसमें 590 क्रिकेटर पर बोली लगेगी, जिनमें से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं, सबसे खास और जो बड़ी बात है वो ये है कि इस सूची में बिहार के छह खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस उपलब्धि से बिहार वासियों के साथ-साथ यहां के खिलाड़ियों में भी खुशी है. लिस्ट में बिहार के खिलाड़ी अनुज राज, अभिजीत साकेत, प्रत्यूष सिंह, विपुल कृष्णा, लखन राजा और अनुनय सिंह शामिल हैं. अनुज राज बिहार के सिवान के रहने वाले हैं.
राष्ट्रीय टीम में दावेदारी का मिलेगा मौका
इसको लेकर बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि पहली बार किसी बिहारी खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन की सूची में शामिल किया गया है. बिहार और बिहार क्रिकेट संघ के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. दुनिया भर में बिहार क्रिकेट की धमक बढ़ने के साथ ही यहां के क्रिकेटर्स को राष्ट्रीय टीम में दावेदारी का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षार्थियों की मांग को सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में उठाया, पढ़ें क्या कहा
क्या है नीलामी की प्रक्रिया?
बता दें कि आईपीएल नीलामी एक इवेंट है. इसमें एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है. जो सबसे बड़ी बोली लगाएगी खिलाड़ी उसका होगा. बीसीसीआई इस निलामी का आयोजन करवाता है. बोली नहीं लगने से खिलाड़ी अनसोल्ड हो जाता है. किसी भी टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
कितना होता है बेस प्राइस?
जानकारी के अनुसार, खिलाड़ियों का बेस प्राइस 20 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये के बीच होता है. इसे बीसीसीआई तय करता है. 10 साल में फुल नीलामी होती है और हर साल मिनी नीलामी होती है. टीम अपने खिलाड़ी खरीदने के लिए 80 करोड़ खर्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें- RRB-NTPC: जांच के लिए पटना पहुंची रेलवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी, 260 परीक्षार्थियों से फेस-टू-फेस हुई बात