Mukesh Kumar Delhi Capitals 5.5 Crore: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Auction) का आयोजन किया गया. इस नीलामी में बिहार के गोपालगंज के रहने वाले शानदार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की किस्मत चमक गई है. रातों रात वो करोड़पति बन गए हैं. 20 लाख की बेस प्राइस पर उतरे मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ की राशि देकर अपने साथ कर लिया है.


साधारण परिवार से आते हैं मुकेश


गोपालगंज के काकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार एक साधारण परिवार से आते हैं. पिता स्व. काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो चलाते थे तो माता गृहिणी हैं. मुकेश के सेलेक्शन के पीछे कारण है कि वह तेज गेंदबाज हैं और इसीलिए उनपर भरोसा जताया गया है. उनके पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया था.






कोलकाता में 500 रुपये कमा लेते थे


मुकेश की कहानी बेहद भावुक कर देने वाली है. मुकेश के पिता कोलकाता में ऑटो चलाते थे तो मुकेश प्राइवेट क्लबों के लिए खेलते थे. इससे वो 500 रुपये तक कमा लेते थे. बेहतरीन खेल के दम पर ही उन्होंने बिहार अंडर-19 टीम में जगह बनाई थी. मुकेश ने रणजी मैच में बंगाल के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.



गांव में खुशी का माहौल


इधर, गोपालगंज स्थित काकड़कुंड गांव में खुशी का माहौल है. दोस्तों के बीच भी खुशी है. गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को क्रिकेटर मुकेश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि मुकेश ने गोपालगंज ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. डीएम ने आईपीएल मैच के लिए अग्रिम बधाई दी.



...और पीछे मुड़कर नहीं देखा


मुकेश कुमार पहली बार गोपालगंज में प्रतिभा की तलाश में अपनी गेंदबाजी का दम दिखाकर चर्चा में आए. उस प्रतियोगिता में सात मैच में एक हैट्रिक सहित 34 विकेट लिया और तब गोपालगंज क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी सत्य प्रकाश नरोत्तम और उस समय के हेमन ट्रॉफी के जिला क्रिकेट टीम के कप्तान अमित सिंह की नजर पड़ी और वे जिला टीम में आ गए. उसके बाद स्टीयरिंग कमेटी का अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुकेश ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन दुर्भाग्य से बिहार में क्रिकेट की मान्यता नहीं होने के कारण उन्होंने बंगाल का रुख किया और वहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


यह भी पढ़ें- IPL Auction 2023: बेन स्टोक्स को खरीदने पर क्या था एमएस धोनी का रिएक्शन, CSK के सीईओ ने किया खुलासा