जांच टीम को लीड करने गए IPS अधिकारी को मुम्बई पुलिस ने जबरदस्ती किया क्वारंटीन, बाहर निकलने पर लगाई पाबंदी
सुशांत खुदकुशी मामले की जांच के लिए मुम्बई गई बिहार पुलिस की टीम को लीड करने पहुंचे IPS अधिकारी को मुंबई पुलिस जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया. साथ ही उनके बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगा दी.
पटना: सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच करने पहुंचे बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुम्बई पुलिस से जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने रात 1.07 बजे ट्वीटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि "ये हैं बिहार कैडर के IPS अधिकारी विनय तिवारी, जिनको मुंबई में आज रात 11 बजे जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया गया. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गए थे. अब ये यहां से कहीं निकल नहीं सकते."
दरअसल, अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में पिता के.के सिंह की ओर से पटना के राजीवनगर थाने में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर कराया गया है. एफआईआर में रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसकी जांच करने के लिए बिहार पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मुम्बई गई है. वहीं इस टीम को लीड करने के लिए विनय तिवारी मुम्बई पहुंचे थे, जहां मुंबई पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया.
बता दें कि सुशांत खुदकुशी मामले की जांच करने मुम्बई गई बिहार पुलिस की टीम को मुम्बई पुलिस के तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा. मुम्बई पुलिस के रवैये से ऐसी कई बातें सामने आ रही है जो संदेहास्पद है. ऐसे में जांच टीम को लीड करने गए अधिकारी को क्वारंटीन करने के बाद मुम्बई पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. वहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जो अब तक सारी स्थिति सामान्य होने का दम भर रहे थे उन्हें मजबूरन ट्वीट लोगों से यह बात साझा करनी पड़ी.