Bihar IPS Transfer: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले IPS अफसरों में बड़ा फेरबदल, शिवदीप लांडे बने तिरहुत के IG
IPS Officers Transfer: बिहार के आईपीएस अफसरों को लेकर गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. इसमें अधिसूचना में कई अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. इसमें कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) को तिरहुत क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग में डीआईजी गरिमा मलिक को पटना क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. एडीजी सुरक्षा सुनील कुमार को एडीजी विशेष शाखा बनाया गया है. पटना के आईजी राकेश राठी अब पुलिस मुख्यालय आईजी होंगे, जबकि पुलिस मुख्यालय आईजी विनय कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के पद पर पदस्थापित किया गया है.
विकास बर्मन को भेजा गया सारण
पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) विकास बर्मन को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र का बनाया गया है. सारण के पुलिस उप महा निरीक्षक विकास कुमार को पूर्णिया क्षेत्र के डीआईजी बनाया गया है. विशेष शाखा में डीआईजी मनोज कुमार को डीआईजी सहरसा बनाया गया है. बेगूसराय के डीआईजी बाबू राम को डीआईजी मिथिला क्षेत्र, दरभंगा भेजा गया है. जबकि विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक राशीद जमां को बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी पद पर पदस्थापित किया गया है.
इस फेरबदल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में है. नीतीश कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं. वहीं, आपराधिक घटना को लेकर गृह विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है. कई आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें एडीजी, आईजी और डीआईजी रैंक के कई अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग के इस अधिसूचना में चार डीआईजी, तीन आईजी और एक एडीजी का तबादला किया गया है. इस फेरबदल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढे़ं: Emergency Landing: दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, अटकी रही यात्रियों की सांसें