IPS Shivdeep Lande: अब बदमाशों की खैर नहीं! आईजी का पदभार लेते ही शिवदीप लांडे पहुंचे कटिहार, एसपी से जाना हाल
Shivdeep Lande News: पूर्णिया के आईजी शिवदीप लांडे ने कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार के साथ बैठक कर अपराध रोकने पर चर्चा की. उन्होंने स्मैक कारोबारियों को चेतावनी दी.
IPS Shivdeep Lande: पूर्णिया के आईजी पदभार ग्रहण करने के बाद शिवदीप लांडे आज (10 सितंबर) कटिहार पहुंचे और अपराध को रोकने से संबंधित कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार के साथ बैठक की. स्मैक के धंधेबाज को चेतावनी दी. इसके साथ ही जल्द से जल्द स्मैक कारोबारी को कानून के शिकंजे में लाने का निर्देश दिया. इससे नशा के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि शिवदीप लांडे सख्त मिजाज के अफसर माने जाते हैं. वो सुर्खियों में काफी छाए हुए रहते हैं.
कटिहार में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
कटिहार पहुंचने पर सबसे पहले आईजी शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस अधिकारियों संग बैठक खत्म होने के बाद वो मीडिया से रूबरू हुए. साथ ही कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार के कामों की उन्होंने समीक्षा की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा पिछले वर्षो के मुकाबले यहां हत्याओं का अनुपात घटाने की जरूरत है. अन्य अपराधों में भी कमी लाने की जरूरत है. जमीन विवाद की वजह से हत्याओं का दौर बढ़ा था, लेकिन अब थानों में जमीन विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई प्रॉपर तरीके से हो रही है जिस वजह से लैंड डिस्प्यूट से हो रही हत्याएं कम हुई हैं.
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
वहीं आईजी ने कहा कि बीते वर्षों में जब वो कटिहार में एसपी के रूप में अतिरिक्त प्रभार में थे तो मनिहारी में अवैध तरीके से गिट्टी की ढुलाई होती थी जिस वजह से सिस्टेमेटिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता था, लेकिन अब उसकी भी बंदोवस्ती कर दी गई है और इससे भ्रष्टाचार और अपराध में कमी आई है. साथ ही साथ उन्होंने नॉनबैंकिंग और प्राइवेट बैंकों के आर्थिक शोषण रोकने के दिशा में कदम उठाने पर भी बल दिया. सीमांचल में बढ़ रहे स्मैक के नशे को रोकने के लिए उन्होंने मजबूत और ठोस रणनीति बनाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: Viral Video: जहानाबाद में महिला के साथ शिक्षक की गंदी करतूत का वीडियो वायरल, हरकत में आया विभाग