IPS Shivdeep Lande: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) का इस्तीफा मंजूर हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति भवन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकरी हैं. उन्होंने 19 सालों तक देश की सेवा की है.
निजी कारणों से इस्तीफा देने की कही थी बात
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने IG शिवदीप लांडे के इस्तीफे को मंजूरी दे है. शिवदीप लांडे ने चार महीने पहले अपना त्याग पत्र भेजा था और रिटायरमेन्ट के इंतेजार में थे. बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनकी फाइल पटेल भवन के अलग-अलग विभागों में घूम रही थी. सीएम सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक शिवदीप लांडे का इस्तीफा खारिज कर दिया गया था इस वजह से प्रक्रिया में देरी हो रही थी. आईपीएस अधिकारी ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही थी. हालांकि बिहार के इस बड़े आईपीएस के अचानक इस्तीफा देने से कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं थीं.
फेसबुक पोस्ट लिख कर कही थी ये बात
आईपीएस शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, "मेरे प्यारे बिहार, पिछले 18 सालों से सरकारी पद पर रहने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इतने सालों में मैंने बिहार को अपने और अपने परिवार से ऊपर माना है. सरकारी सेवक के तौर पर मेरे कार्यकाल में अगर कोई गलती हुई है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और बिहार भविष्य में भी मेरी कर्मभूमि रहेगी."
ये भी पढ़ेंः CM Nitish Kumar: प्रगति यात्रा के चौथे चरण का शेड्यूल जारी, 16 जनवरी से इन 9 जिलों में जाएंगे CM नीतीश