सहरसा: तेज तर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) ने सोमवार को कोसी प्रक्षेत्र सहरसा में पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान सहरसा एसपी लिपि सिंह (Lipi Singh) ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के पहले सहरसा के अतिथि गृह परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआईजी के रूप में योगदान लेते ही उन्होंने बताया कि तीनों जिले के एसपी के साथ समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद जिले में बेहतर कानून व्यवस्था लागू किया जाएगा.
सभी जिलों में बेहतर कार्य होगा
उन्होंने आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर बताया कि कोसी प्रक्षेत्र के अंतर्गत सुपौल, सहरसा और मधेपुरा आता है. दो जिले में नए एसपी आए हैं. ऐसे में नेपाल से सटे इलाके को भी मजबूत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अररिया जिले में मैंने काम किया है. यहां भी बेहतर कार्य होगा.
आईपीएस अधिकारी ने कहा, " पहली बात तो मैं आप लोगों का शुक्रगुजार हूं, जो आप लोग मेरा इंतजार कर रहे थे. अभी आज जस्ट मैंने चार्ज लिया है. मेरे अंदर तीन जिले हैं- सहरसा, सुपौल व मधेपुरा. पहले एक कंप्लीट रिव्यू देखता हूं. एक बार रिव्यू कर लेने के बाद ही कुछ कॉमेंट कर पाऊंगा. आज सिर्फ मैंने ज्वाइन किया है."
'मेरी तरफ से कॉपरेशन मिलेगा'
उन्होंने कहा, " मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि बाजू में अररिया है, जहां मैं एसपी के तौर पर कार्यरत था. कोसी रेंज मेरे लिए नया नहीं है. तीनों जिलों के एसपी पर मैं विश्वास करता हूं. वे अच्छा काम करेंगे. उनको अगर कुछ मामलों में गाइडलाइन चाहिए होगी तो उनको मेरी तरफ से कॉपरेशन मिलेगा.
यह भी पढ़ें -