IPS Shivdeep Lande: आईपीएस शिवदीप लांडे ने संभाला तिरहुत रेंज के आईजी का पदभार, कड़े लहजे में अपराधियों की दी चेतावानी
Shivdeep Lande News: मुजफ्फरपुर समाहरणालय में आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शिवदीप लांडे आइजी के रूप में पदभार ग्रहण करने पहुंचे थे.
मुजफ्फरपुर: बिहार कैडर के तेज तर्रार आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) गुरुवार तिरहुत रेंज के आइजी के रूप में पदभार ग्रहण किया. मुजफ्फरपुर समाहरणालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. लांडे अपने कड़क रवैए के लिए लोगों में प्रसिद्ध हैं. लोगों के बीच उसकी काफी लोकप्रियता है. कमान संभालते ही उन्होंने क्षेत्र के अपराधियों को चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि यहां के क्राइम पैटर्न को देखना पड़ेगा. यहां के अपराधियों का क्राइम का पैटर्न क्या है? फिर उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
'जिले में ऑर्गेनाइज क्राइम का पुराना पैटर्न है'
शिवदीप लांडे ने बताया कि जिले में ऑर्गेनाइज क्राइम का पुराना पैटर्न है. उसको पहले एनालाइज करके उसका समाधान निकाला जाएगा. इसके पहले वो जहां थे वहां पर क्राइम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम होता था, जिसपर उन्होंने काम किया था.अब यहां पर भी क्राइम के पैटर्न पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि मेरा क्षेत्र केवल मुजफ्फरपुर ही नहीं सीतामढ़ी, शिवहर और हाजीपुर भी है. इन सभी जगह की पुलिस कप्तान के साथ मिल कर काम करना होगा.
इस क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल पर काम करना है- शिवदीप लांडे
तिरहुत रेंज के आइजी के अनुसार उनका मुख्य ध्यान क्राइम पर रहता है. यहां भी इसलिए उनका फोकस क्राइम ही रहेगा. सभी एसपी और एसएसपी अपने स्तर पर यहां क्राइम कंट्रोल करेंगे, जिनके साथ मिलकर इस क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल पर काम करना है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बुधवार को 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया और कई अधिकारियों को प्रमोशन भी किया. इसमें कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे को तिरहुत क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया. इस क्रम में उन्होंने आज मुजफ्फरपुर में ज्वाइन किया.
ये भी पढे़ं: Manish Kashyap: BJP MP मनोज तिवारी पहुंचे मनीष कश्यप के गांव, मुलाकात के बाद बोले- 'नाइंसाफी हुई है, जिससे हम...'