IPS Vinay Kumar New DGP of Bihar:  बिहार पुलिस का नया मुखिया मिल गया है. आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है. वो 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. विनय कुमार अब तक पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात थे. अभी आलोक राज डीजीपी थे. लेकिन अब बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार होंगे. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा निर्णय लेते हुए 1991 बैच के आई पी एस अधिकारी विनय कुमार (IPS Vinay Kumar) को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है. विनय कुमार का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. इससे पहले आर एस भट्ठी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया गया था. 


आलोक राज की कहां की गई तैनाती?


आलोक राज डीजी निगरानी के साथ साथ डीजी पुलिस के चार्ज मे थे.राज्य सरकार ने मौजूदा डीजीपी आलोक राज को पुलिस भवन निर्माण निगम में भेजा है. वे निगम के डीजी के साथ-साथ सीएमडी बनाये गये हैं. सरकार ने डीजी स्तर के एक और पदाधिकारी की पोस्टिंग की है. जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी का डीजी बनाया गया है. उन्हें नागरिक सुरक्षा के डीजी का अतिरिक्त प्रभाव भी सौंपा गया है.


आलोक राज से पहले आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी बिहार के डीजीपी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे. भट्टी के जाने के बाद सरकार ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारी  आलोक राज को कार्यवाहक डीजीपी बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. 


इस दौरान इस बात के कयास लगाए जा रहे थे आलोक राज ही आगे भी डीजीपी रहेंगे लेकिन अब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने इस पर विराम लगाते हुए आईपीएस विनय कुमार को बिहार में पुलिस की कमान सौंपी है. आरएस भट्टी को जब बिहार के डीजीपी के तौर पर कमान सौंपी गई थी उस दौरान भी आईपीएस अधिकारी विनय कुमार डीजीपी बनने की दौड़ में शामिल रहे थे. बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. 


ये भी पढ़ें:


CM नीतीश कुमार के लिए क्या दरवाजे अब भी खुले हैं? तेजस्वी यादव बोले, 'ऐसे चाचा...'