पटना: BMC अधिकारियों द्वारा मुम्बई जबरदस्ती क्वारंटीन किए गए बिहार के तेज तर्रार IPS ऑफिसर विनय तिवारी पटना लौट आए हैं. शुक्रवार सुबह ही BMC ने उन्हें होम क्वारंटीन से मुक्त किया था, जिसके बाद वे देर रात फ्लाइट से पटना पहुंचे. इधर उन्हें रिसीव करने खुद बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एयरपोर्ट पहुंचे थे.


विनय की पटना वापसी से वे काफी खुश दिखे. साथ ही मुम्बई में बिहार पुलिस की टीम द्वारा किए गए काम से भी वो काफी संतुष्ट नज़र आ रहे हैं. इधर, विनय भी DGP को एयरपोर्ट पर देख कर काफी खुश हुए, उन्होंने कहा कि एक अभिभावक की तरह DGP उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे हैं.


वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "बीएमसी ने मुझे नहीं, बल्कि जांच को क्वारंटीन किया था. बीएमसी के रवैये से उनकी जांच काफी प्रभावित हुई. अगर बीएमसी उन्हें क्वारेंटीन नहीं करती तो एक्टर सुशांत आत्महत्या मामले में जांच और आगे बढ़ती. कई लोगों से पूछताछ की जाती. साथ ही कुछ और अहम सबूत जुटाए जाते. लेकिन मुंबई पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला, यह तो सबने देखा है."


मालूम हो कि एक्टर सुशांत आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम गुरुवार को वापस लौट आई थी, लेकिन आईपीएस विनय तिवारी मुम्बई में ही होम क्वारंटीन थे. ऐसे में बिहार पुलिस ने फिर एक बार BMC को आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त किए जाने के संबंध में पत्र भेजा था, जिसके बाद BMC के अधिकारियों ने उन्हें मुक्त कर दिया था. बता दें कि इससे पहले भी पत्र भेजा गया था, जिसे BMC ने खारिज कर दिया था.