समस्तीपुर: आठ ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं तो रेलवे की ओर से चलाई जा रही कोसी से 'भारत गौरव' ट्रेन का पैकेज बुक कर सकते हैं. भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी प्रदान कर रहा है. यह पर्यटक ट्रेन 25 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी. मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से तीर्थ यात्री सवार हो सकेंगे.


सात दिसंबर को वापस लौटेगी ट्रेन


इस पैकेज के तहत आप उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी में साईं बाबा, श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और नासिक में श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगणापुर मंदिर का दर्शन कर सकेंगे. सात दिसंबर को यह ट्रेन वापस लौटेगी.


कितना देना होगा किराया?


भारतीय रेल द्वारा संचालित 'भारत गौरव' ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी को रखा गया है. स्लीपर क्लास से यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 21,251 रुपया है. स्टैंडर्ड श्रेणी में थर्ड एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क 33,251 रुपये प्रति व्यक्ति है.


इसके अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की भी सुविधा मिलेगी. इसके साथ सुबह, दोपहर और रात में शाकाहारी भोजन मिलेगा. सुबह-शाम चाय व साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी मिलेगा. घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है. प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. ट्रेन में एलएचबी कोच की सुविधा मिलेगी.


आईआरसीटीसी पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि 25 नवंबर को पूर्णिया प्रमंडल से भारत गौरव ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है जो आठ ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी. इससे पूर्व भी समस्तीपुर जंक्शन होकर 'भारत गौरव' ट्रेन दी गई है. लोगों की मांग को देखते हुए कोसी प्रमंडल से 'भारत गौरव' ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. 


यह भी पढ़ें- Diwali Chhath Puja Special Train: दिवाली और छठ पर आना है बिहार तो देख लें ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स