Special Train News: यात्रीगण ध्यान दें! पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव
Indian Railway: गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसमें बदलाव किया गया है.
पटना: इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. मंगलवार को मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर के रास्ते परिचालित की जा रही पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल के फेरों में वृद्धि की गई है. अब ये ट्रेनें मार्च 2023 तक चलाई जाएंगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए परिचालन अवधि में विस्तार करने का रेलवे ने निर्णय लिया है.
नीचे देखें ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 03253 - पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 (पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन) का परिचालन सप्ताह में दो दिन हो रहा है. हर सोमवार और बुधवार को इसका परिचालन किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब रेलवे ने 17 फेरों की वृद्धि करते हुए इसे 01.02.2023 से लेकर 29.03.2023 तक चलाने का निर्णय लिया है.
गाड़ी संख्या 07256 - सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन - सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07256 (सिकंदराबाद-पटना स्पेशल) का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में नौ फेरे की वृद्धि की गई है. अब 03.02.2023 से 31.03.2023 तक इसे चलाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 07255 - हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन - हैदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07255 (हैदराबाद-पटना स्पेशल) का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है. अब इसके परिचालन में आठ फेरे की वृद्धि की गई है. अब इस ट्रेन को 08.02.2023 से 29.03.2023 तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भड़के JDU के मंत्री श्रवण कुमार, बात अब संन्यास लेने तक पहुंची