Holi 2022 Special Trains: होली में दिल्ली से आना है बिहार तो यहां देखें खाली सीटों की लिस्ट, स्पेशल ट्रेनों की घोषणा जल्द
आनंदविहार से दानापुर आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस (13258) में भरमार सीटें हैं. 17 मार्च को सेकेंड सीटिंग में नई दिल्ली से पटना आने के लिए मगध एक्सप्रेस का आप्शन ले सकते हैं.
पटनाः बिहार के कुछ गिने-चुने ऐसे त्योहार हैं जिस दौरान लोग अपने घर आना पसंद करते हैं, इनमें से एक होली भी है. ऐसे में ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी वाली स्थिति दिख रही है. हालांकि अगर थोड़ी बहुत तिथि में बदलाव कर सकते हैं तो आपको सीट मिल जाएगी. कुछ ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग ऑप्शन ले सकते हैं तो भी सीट की व्यवस्था हो जाएगी. ऐसे में 15 मार्च की तारीख में सीट देख सकते हैं. अगर 17 को एडजस्ट कर सकते हैं तो भी सीट मिल जाएगी.
नई दिल्ली पटना रूट (15 मार्च)
15 मार्च को पटना आने के लिए डिब्रुगढ़ राजधानी (12424), तेजस (12310) में सीटें नहीं हैं. यहां तक कि दुरंतो (12274) में भी सीट नहीं है. विक्रमशीला, संपूर्ण क्रांति में भी नहीं है. 17 मार्च को सेकेंड सीटिंग में नई दिल्ली से पटना आने के लिए मगध एक्सप्रेस का ऑप्शन ले सकते हैं. मगध में थर्ड एसी में भी सीट है. आनंदविहार से दानापुर आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस (13258) में भरमार सीटें हैं. इसे भी देख सकते हैं.
नई दिल्ली छपरा रूट (15 मार्च)
बिहार संपर्क क्रांति (12566) में सीटें नहीं हैं. होली 18 मार्च को है, ऐसे में अगर आप 17 मार्च को टिकट लेना चाहें तो सेकेंड सीटिंग और थर्ड एसी में सीट मिल जाएगी. थर्ड एसी में अभी आरएसी है. वैशाली एक्सप्रेस (12554) में भी सीटों के लिए मारामारी वाली स्थिति दिख रही है. इसमें भी सीटें फुल हैं. लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), अवध आसाम (15910) समेत अन्य ट्रेनों में भी कुछ ऐसा ही हाल है.
स्पेशल ट्रेनों की घोषणा जल्द
इधर, ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी के बीच अभी तक स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट नहीं आई है. हर बार त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होती है. सोनपुर मंडल के अधिकारियों ने कहा कि पर्व पास आते ही ट्रेनों (Holi Special Train) की घोषणा की जाएगी. स्पेशल ट्रेन से थोड़ी राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- UP Election: निषाद समाज को यूपी में डरा रही BJP? VIP सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी लेंगे 'बदला'