Lalkuan to Howrah Special Train News: कई रूटों पर अक्सर होने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे का मकसद होता है कि यात्रियों की परेशानी कम हो सके. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लालकुआं (Lalkuan) और हावड़ा (Howrah) के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए रूट और समय-सारणी सब कुछ तय हो गया है. अगर इस रूट पर आप यात्रा करने वाले हैं तो फिर पढ़ लीजिए अपने काम की खबर.


सप्ताह में कब-कब चलेगी ये स्पेशल ट्रेन?


रेलवे की ओर से गाड़ी सं. 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन लालकुआं से प्रत्येक गुरुवार को और हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बीते मंगलवार (30 जुलाई) को दी है.


नीचे देखें रूट और समय की पूरी जानकारी


गाड़ी सं. 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किऊल सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.


स्पेशल ट्रेन में रहेगी एसी कोच की भी सुविधा


वापसी में गाड़ी सं. 05059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किऊल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआं पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Police: बिहार पुलिस क्यों लूट रही वाहवाही? इस 'मुकाबले' में पीछे हो गए राज्य सरकार के सारे विभाग