IRCTC: झारखंड के औद्योगिक राजधानी टाटानगर में रहने वाले मिथिला के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरी होने वाली है. रेल मंत्रालय ने जयनगर-टाटानगर के बीच साप्ताहिक ट्रेन की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही ट्रेन की समय सारिणी को भी जारी कर दिया है. हालांकि, यह ट्रेन की शुरुआत विधिवत कब से शुरूआत होगी? इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. 


जयनगर-टाटानगर का समय  निर्धारित


रेल मंत्रालय ने जयनगर-टाटानगर के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. जयनगर-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से शनिवार की रात 7.30 मिनट प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन यानी रविवार की सुबह 11.30 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी. जबकि टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस से यात्री प्रत्येक शुक्रवार शाम को 6.50 प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंच सकेंगे.


इन जगहों पर होगा ठहराव


जयनगर-टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन आने-जाने के क्रम में 21 स्टेशनों मे रुकेगी. मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस ट्रेन का जयनगर से टाटानगर के बीच जयनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, जसीडीह, प्रधानखुंटा, धनबाद, राजबेडा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, मुरी, चांडिल और टाटानगर में ठहराव होगा.


इस एक्सप्रेस ट्रेन में होगा 17 कोच


जयनगर-टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस 17 कोच का होगा. जिसमें 1-एसी फर्स्ट क्लास, 3-थर्ड एसी, 7-स्लीपर क्लास, 4-समान्य क्लास और 2-एक्स एलआर कोच होगें. इस साप्ताहिक ट्रेन की विधिवत शुरुआत कब से होगी? इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन रेल मंत्रालय की इस घोषणा से झारखंड में रहने वाले मिथिलांचल के लोगों के बीच खुशी का माहौल है. झारखंड के टाटानगर, बोकारो, धनबाद सहित कई शहरों के लोग ट्रेन की जल्द शुरू होने की आस में लगाए बैठे हैं.


बता दें कि जयनगर-टाटानगर ट्रेन चलने से मिथिलांचल के कई जिलों को फायदा मिलने वाला है. सावन के दौरान अगर इस ट्रेन की शुरुआत हो जाती है तो देवघर बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को भी मदद मिलेगी.


ये भी पढे़ं: Bihar Crime: मोतिहारी में 7 वर्षीय बहन के साथ चचेरे भाई ने किया रेप, बच्ची ने अपनी मां को बताई पूरी वारदात