IRCTC Navratri Special: नवरात्रि में व्रतियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, होगी फलाहार थाली की व्यवस्था
Navratri 2024: नवरात्रि के दौरान यात्रियों के लिए फलाहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईआरसीटीसी ने स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष व्यवस्था की है. यात्री टोल-फ्री नंबर 1323 पर कॉल करके सकते हैं
IRCTC Navratri Special: हमारे देश में बड़ी आबादी रोजाना ट्रेन में सफर करती है. आम दिनों में तो सफर के दौरान खाने पीने से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होती है, लेकिन नवरात्रि के दिनों में यात्रा करने वाले लोगों के सामने शुद्ध सात्विक भोजन को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रहती है. वहीं, नवरात्रि में कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर एवं ट्रेन में यात्रियों को आसानी से शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिल सके इसकी व्यवस्था की जा रही है. नवरात्रि को लेकर भारतीय रेल के उपक्रम आईआरसीटीसी भी जोर-शोर से तैयारियां में जुटी हुई है.
नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले व्रतियों का ध्यान रखते हुए आईआरसीटीसी ने उनके लिए खास नवरात्रि मेन्यू जारी करने की दिशा में पहल करने जा रही है. बता दें कि ट्रेनों में व्रतियों को दिए जाने वाले भोजन में विशेष ध्यान रखा जाएगा.
फल, जूस सहित कई फलाहर के आइटम होंगे उपलब्ध
कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर स्टेटिक यूनिट के अलावा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट वाले सभी स्टॉल पर नवरात्रि के मौके पर यात्रियों के लिए निर्धारित मूल्य पर व्रत से संबंधित फल, जूस, दूध, पानी, खाद्य पदार्थ इत्यादि रखने के लिए दिशा निर्देशित किया जा रहा है.
टोल फ्री नंबर 1323 जारी
आगे डीआरएम ने कहा कि अगर ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो ऑनलाइन आप अपने लिए व्रत या उससे जुड़े खाने की मांग कर सकते हैं इसके लिए पैसेंजर को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा और सात्विक थाली उनके सीट पर मुहैया हो जाएगी. खाने की थाली, फल, जूस, दूध और पीने का पानी यह सभी पैसेंजर को ऑर्डर पर भी उपलब्ध हो जाएंगे. ई कैटरिंग सर्विस के टोल फ्री नंबर 1323 के जरिए यात्री ऑर्डर कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बिहार में 28 सितंबर को जलप्रलय की आशंका, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ का खतरा