पटना: राजधानी पटना (Patna Railway Station) से गोड्डा जाने वालों के लिए रेलवे (Railway) ने एक खुशखबरी दी है. यात्रियों की सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर और गोड्डा ( Rajendranagar And Godda Railway Station) के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन (Weekly Train) का परिचालन किया जा रहा है. गोड्डा-राजेंद्रनगर ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वहीं, गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे (Dr. Nishikant Dubey) ने गोड्डा से राजेंद्रनगर (पटना) के बीच चलने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी


राजेन्द्रनगर और गोड्डा के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन 13230/13229 राजेन्द्रनगर-गोड्डा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन किया गया. ये ट्रेन राजेन्द्रनगर से गोड्डा के लिए राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को खुलेगी. वहीं, गोड्डा से राजेन्द्रनगर के लिए ये ट्रेन प्रत्येक शनिवार गोड्डा रेलवे स्टेशन से खुलेगी. इससे गोड्डा और राजेन्द्रनगर जाने वाले यात्रियों को मदद मिलेगी. वहीं, इसकी सूचना ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है.


[tw]

[/tw]


इन स्टेशनों को मिलेगा लाभ


बता दें कि राजेन्द्रनगर और गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन से कई जिलों को भी लाभ मिलेगा. ये ट्रेन राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के बाद किउल, भागलपुर, मंदारहिल होते हुए गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा बाख्तियारपुर, हाथीदह, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, धौनी, बराहाट, हंसडीहा और पोड़ैयाहाट स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव है. इससे बिहार से सुल्तानगंज जाने वालों को भी सुविधा मिलेगी. राजेन्द्रनगर और गोड्डा के लिए ये ट्रेन राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि के 10:15 मिनट पर खुलेगी, जो गोड्डा रेलवे स्टेशन सुबह 6:25 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं, गोड्डा रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन सुबह 7: 25 मिनट पर खुलेगी, जो राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर शाम 4: 5 मिनट पर पहुंचेगी.